IND vs WI : टेस्ट सीरीज के लिए एक्सपर्ट्स पैनल का किया गया ऐलान, इशांत शर्मा, जहीर खान सहित यह 6 दिग्गज कमेंट्री करते आएंगे नजर

IND vs WI : 12 जुलाई से भारत और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज खेली जाएगी, जिसके लिए भारतीय टीम एक हफ्ते पहले ही वेस्टइंडीज दौरे पर पहुंच चुकी है। जहां एक तरफ यह दिग्गज खिलाड़ी मैदान पर अपनी बेहतरीन गेंदबाजी और बल्लेबाजी का प्रदर्शन करेंगे, वही कमेंट्री बॉक्स में दिग्गजों का पैनल भी मुकाबलों का विश्लेषण करता नजर आएगा। जिओ सिनेमा द्वारा इस सीरीज के लिए अपने एक्सपर्ट्स पैनल का ऐलान कर दिया गया है। इशांत शर्मा कमेंट्री में अपना पदार्पण करने जा रहे हैं। उनके साथ साथ 6 दिग्गजों को भी कमेंट्री में जगह दी गई है।

जिओ‌ सिनेमा पर होगी लाइव स्ट्रीमिंग

भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज की लाइव स्ट्रीमिंग जिओ सिनेमा पर मुफ्त में की जाएगी। इसके अतिरिक्त आप डीडी स्पोर्ट्स पर भी इसका आनंद उठा सकते है।

भारत और वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज के लिए एक्सपर्ट्स पैनल

भारत बनाम वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज के लिए एक्सपर्ट्स पैनल में शामिल खिलाड़ियों में आकाश चोपड़ा, जहीर खान, ईशांत शर्मा, सबा करीम, वसीम जाफर और अभिनव मुकुंद के नाम शामिल हैं।

भारत बनाम वेस्टइंडीज शेड्यूल 2023

12 जुलाई से 16 जुलाई तक डोमिनिका में पहला टेस्ट मैच खेला जाएगा।

20 जुलाई से 24 जुलाई तक त्रिनिदाद में दूसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा।

27 जुलाई को बारबाडोस में पहला वनडे मुकाबला खेला जाएगा।

29 जुलाई को बारबाडोस में दूसरा वनडे मुकाबला खेला जाएगा।

1 अगस्त को त्रिनिदाद में तीसरा वनडे मुकाबला खेला जाएगा।

4 अगस्त को त्रिनिदाद में पहला टी20I मैच खेला जाएगा।

6 अगस्त को गुयाना में दूसरा T20 मैच खेला जाएगा।

8 अगस्त को गुयाना में तीसरा T20 मैच खेला जाएगा।

12 अगस्त को फ्लोरिडा में चौथा T20 मैच खेला जाएगा।

13 अगस्त को फ्लोरिडा में 5वा T20 मैच खेला जाएगा।

टेस्ट सीरीज के लिए चयनित टीम इंडिया

टेस्ट सीरीज के लिए चयनित भारतीय टीम में शामिल खिलाड़ियों में रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, रुतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, यशस्वी जयसवाल, अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), आर अश्विन, आर जडेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल , मो. सिराज, मुकेश कुमार, जयदेव उनादकट, नवदीप सैनी के नाम शामिल है।

Read Also:-Team India : ऐसे तीन खिलाड़ी जिन्हें लग गई नशे की गंदी लत, हर 10 मिनट में चाहिए एक नई सिगरेट