IND vs WI : विराट - रोहित के T20 करियर पर मरणाया संकट? लगातार चयनकर्ता की नजरअंदाजी का हो रहे शिकार

IND vs WI : जल्द ही भारत और वेस्टइंडीज के बीच टी20 सीरीज खेली जाएगी, जिसके लिए टीम का ऐलान किया जा चुका है। एक बार फिर से पूर्व कप्तान विराट कोहली और टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा को टी20 में जगह नहीं मिल सकी। अब ऐसे में प्रश्न उठता है कि क्या इन दोनों दिग्गज खिलाड़ियों का करियर खत्म हो चुका है? क्या इस टी-20 फॉर्मेट में विराट कोहली और रोहित शर्मा अपना आखिरी मैच खेल चुके हैं?

क्योंकि यह दोनों दिग्गज लगातार चौथी बार चयन समिति की नजरअंदाजी का शिकार हुए हैं। इस समय यह दोनों दिग्गज खिलाड़ी वेस्टइंडीज में है, जोकि पहले टेस्ट और फिर वनडे मैचों की सीरीज वेस्टइंडीज में खेलेंगे। लेकिन 5 जुलाई को खेली जाने वाली T20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का चयन किया गया तो उसमें ना तो रोहित शर्मा को मौका दिया गया और ना ही विराट कोहली को।

टी-20 वर्ल्ड कप के बाद से टीम से चल रहे हैं बाहर

T20 वर्ल्ड कप के बाद से यह दोनों दिग्गज इस फॉर्मेट से बाहर हो चुके हैं। उन्हें हर T20 सीरीज में मौका नहीं दिया जा रहा। इससे पहले यह दोनों दिग्गज खिलाड़ी न्यूजीलैंड दौरे की T20 टीम से भी बाहर थे, इसके अतिरिक्त जब श्रीलंका और न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू T20 सीरीज के लिए भारतीय टीम चुनी गई उस समय भी विराट कोहली और रोहित शर्मा को मौका नहीं मिल सका।

जानिए का पूरा शेड्यूल

3 अगस्त 2023 को पहला टी20I मैच ब्रायन लारा क्रिकेट अकादमी त्रिनिदाद में खेला जाएगा।

6 अगस्त 2023 को दूसरा टी20I प्रोविडेंस स्टेडियम, गुयाना में खेला जाएगा।

8 अगस्त 2023 को तीसरा टी20I प्रोविडेंस स्टेडियम गुयाना में खेला जाएगा।

12 अगस्त 2023 को चौथा टी20I सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम, लॉडरहिल, फ्लोरिडा में खेला जाएगा।

13 अगस्त 2023 को पांचवा टी20I सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम लॉडरहिल, फ्लोरिडा में खेला जाएगा।

भारत की टी20 टीम

भारत की T20 टीम में चयनित खिलाड़ियों में ईशान किशन (विकेटकीपर), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, सूर्य कुमार यादव (उप कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (कप्तान), अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, आवेश खान, मुकेश कुमार के नाम शामिल हैं।

Read Also:-Team India : चेतन शर्मा के कार्यकाल में जिन्हें मिले जमकर मौके, अब अजीत अगरकर के कार्यकाल में इन 3 खिलाड़ियों का होगा पत्ता साफ