IND vs WI 2nd T20 : हार्दिक पांड्या की बेवकूफी की टीम इंडिया को चुकानी पड़ी बड़ी कीमत, लगातार दूसरे मैच में भी करना पड़ा 2 विकेट से शिकस्त का सामना

IND vs WI 2nd T20 : रविवार 6 अगस्त को भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा T20 मुकाबला गयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में खेला गया। हार्दिक पांड्या द्वारा टॉस जीतने के बाद बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया गया, जिसके बाद उनकी टीम 20 ओवर में मात्र 151 रन ही बना सकी। वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम आसानी से यह सीरीज 2 विकेट से जीतने में कामयाब रहे और साथ ही 2-0 से बढ़त भी बनानी है। हार्दिक पांड्या की एक गलती की टीम को बहुत बड़ी कीमत चुकानी पड़ी है।

भारत ने दिया 152 रनों का लक्ष्य

टॉस जीतने के लिए पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की तरफ से शुभमन गिल द्वारा सिर्फ 7 रन ही बनाए जा सके, वही विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन को भी 27 रन जोड़कर पवेलियन लौटना पड़ा। नंबर 3 के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव द्वारा एक रन तो वही संजू सैमसन द्वारा टीम के लिए सिर्फ 7 रन ही बनाए जा सके। इसी बीच युवा खिलाड़ी तिलक वर्मा 51 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेलते नजर आए।

वहीं कप्तान हार्दिक पांड्या इस बीच सिर्फ 24 रन ही बनाने में कामयाब रहे ,इसके साथ अक्षर पटेल भी सिर्फ 14 रन ही बना सके। जिसके चलते भारतीय टीम 7 विकेट के नुकसान पर 152 रन बनाने में कामयाब रही। वेस्टइंडीज के लिए अकील हुसैन और अल्जारी जोसेफ द्वारा दो-दो विकेट हासिल किए गए, वही रोमारियो शेफर्ड से द्वारा दो विकेट लिए गए, जिसके चलते भारतीय टीम मुसीबत में पड़ गए।

हार्दिक पांड्या की इस गलती की चुकानी पड़ी टीम को बड़ी कीमत

लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की शुरुआत भी कुछ खास नहीं रही, जहां ब्रेंडेन किंग अपना खाता तक खोलने में नाकाम रहे, वहीं जॉनसन द्वारा मात्र 2 रन ही बनाए जा सके। इसके साथ साथ काइल मेयर्स को 15 रनों के स्कोर पर ही पवेलियन लौटना पड़ा, विकेटकीपर बल्लेबाज निकोलस पूरन द्वारा 40 गेंदों में 67 रनों की बेहतरीन पारी खेली गई। इसी बीच रोवमैन पॉवेल 21 रन, तो शिमरॉन हेटमायर द्वारा 22 रनों की अहम पारी खेली गई।

अंत में अकील हुसैन द्वारा नाबाद 16 रन बनाकर अपनी टीम को 2 विकेट से जीत दिलाई गई। सबसे बेहतर गेंदबाजी करने वाले युजवेंद्र चहल से कप्तान हार्दिक पांड्या ने मात्र 3 ओवर की गेंदबाजी कराई, जोकि टीम के लिए अंत में बेहद भारी साबित हुई। इस दौरान वह सिर्फ दो विकेट ही हासिल कर सके। इसी बीच मुकेश कुमार और अर्शदीप सिंह द्वारा भी सिर्फ एक-एक विकेट लिया गया।

Read Also:-पहले ही T20 में मिली जीत के बाद वेस्टइंडीज के कप्तान ने Team India पर दिया बड़ा बयान, भारतीय टीम की गिनाई कमियां, बल्लेबाजों पर साधा निशाना