IND vs WI 2nd ODI : वेस्टइंडीज ने भारतीय टीम को दिखाया आईना, 50 ओवर का भी टीम इंडिया नहीं कर सकी सामना

IND vs WI 2nd ODI : भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा एकदिवसीय मुकाबला खेला गया जिसमें भारतीय टीम की शुरुआत तो दमदार रही, लेकिन फिर भी वह वेस्टइंडीज के सामने नहीं टिक सकी। जी हां दूसरे एकदिवसीय मुकाबले में भारतीय क्रिकेट टीम की बल्लेबाजी कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी, पहले मुकाबले में जीत हासिल करने वाली टीम इंडिया की दूसरे वनडे मुकाबले में बैटिंग की पोल खुल गई।

जी हां टीम को रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे दिग्गज खिलाड़ियों के बिना काफी संघर्ष करना पड़ा, जिसके चलते पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम 50 ओवर भी नहीं खेल सकी और मात्र 41 ओवर के अंदर ही 181 रनों पर सिमट कर रह गई। ईशान किशन के अतिरिक्त भारतीय टीम के किसी भी बल्लेबाज का दमदार प्रदर्शन नहीं रहा।

ब्रिजटाउन में अभी 2 दिन पहले ही भारतीय टीमों के बीच पहला एकदिवसीय मुकाबला खेला गया, जिसमें विंडीज टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी और मात्र 114 रनों पर ही सिमट कर रह गई, जिसके चलते भारतीय टीम यह मैच 5 विकेट से जीतने में कामयाब नहीं। भारतीय टीम ने उस मैच के दौरान अपने अन्य बल्लेबाजों पर एक्सपेरिमेंट करने के लिए बल्लेबाजी आर्डर में बदलाव किया था, जिसके चलते रोहित शर्मा को 7वें नंबर पर मौका मिला था, वही विराट कोहली की बल्लेबाजी का तो नंबर ही नहीं आ सका।

बदलाव का फिर रहा वही हाल

पहले मुकाबले में किए गए एक्सपेरिमेंट दूसरे मुकाबले में भी जारी रहे, और इस बार तो कुछ ऐसा हुआ कि भारतीय टीम के सीनियर खिलाड़ी रोहित शर्मा और विराट कोहली को दूसरे वनडे मुकाबले से आराम ही दे दिया गया। कप्तानी की बागडोर हार्दिक पांड्या को सौंपी गई, वही अक्षर पटेल और संजू सैमसन को टीम में मौका दिया गया। इस बार भारतीय टीम को पहले बल्लेबाजी के लिए उतरना पड़ा जिसके चलते भारतीय टीम की बल्लेबाजी का हाल इस बार वैसा ही नजर आया जैसा कि पिछले वनडे मुकाबले में विंडीज टीम का हुआ था। ना सिर्फ विंडीज टीम बल्कि चेज करते हुए जैसे भारतीय टीम के उस बार विकेट गिरे थे कुछ ऐसा ही इस बार भी देखने को मिला।

ईशान किशन ने जड़ा अर्धशतक

पिछले मैच की अपेक्षा इस बार भारतीय टीम की शुरुआत जोरदार रही। शुभमन गिल (34) और ईशान किशन की ओपनिंग जोड़ी 17वें ओवर तक 90 रन बनाने में कामयाब रही। ईशान किशन ने इस दौरान लगातार दूसरे मैच में भी बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक जड़ा। वही शुभमन गिल भी इस मुकाबले में शानदार बल्लेबाजी कर रहे थे, तभी 17वें ओवर में स्पिनर गुड़केश मोती द्वारा उनके विकेट को लेकर उनकी साझेदारी तोड़ दी गई, और वह इस दौरे में नाकाम साबित हुए।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by WINDIES Cricket (@windiescricket)

लगातार एक के बाद एक गिरते रहे विकेट

शुभमन गिल का विकेट गिरते ही लगातार विकेट की बौछार होने लगी। अगले ही ओवर में ईशान किशन (55) और 20वें में चौथे नंबर पर प्रमोट किए गए अक्षर पटेल (1) को भी पवेलियन लौटना पड़ा। ईशान किशन का भी कैच लपक कर एलिक एथनाज द्वारा उन्हें पवेलियन का रास्ता दिखाया। इन दोनों खिलाड़ियों के विकेट रोमारियो शेफर्ड द्वारा चटकाए गए। भारत 7 रनों पर अपने तीन विकेट गंवा बैठा।

काफी लंबे इंतजार के बाद इस मुकाबले में संजू सैमसन (9) को तीसरे स्थान पर मौका दिया गया था, लेकिन वह भी इस मुकाबले में नाकाम साबित हुए। स्पिनर यानिक कैरिया के ओवर की पहली ही गेंद पर सैमसन भी आउट हो गए। सैमसन से ठीक पहले पिछले ओवर की आखिरी गेंद पर कप्तान हार्दिक पांड्या (7) को पेसर जेडन सील्स द्वारा समेट दिया गया

 

सूर्यकुमार यादव हुए नाकाम

लगातार 113 रनों पर 5 विकेट गिरने के बाद सूर्यकुमार यादव (24) और रवींद्र जडेजा (10) द्वारा साझेदारी करते हुए एक उम्मीद की किरण सामने आई, लेकिन 32वे और 33वे ओवर में इन दोनों दिग्गजों को वेस्टइंडीज टीम ने पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। भारतीय टीम का लोअर ऑर्डर भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा सका‌ और मात्र 40.5 ओवर में भारतीय टीम 182 रनों पर ढेर हो गई। कुल मिलाकर (91) रनों पर टीम अपने 10 विकेट गवा बैठी। वहीं मोती और शेफर्ड वेस्टइंडीज की तरफ से तीन-तीन विकेट लेने में कामयाब रहे।

Read Also:-जिनके पति की दीवानी है पूरी दुनिया वही Sakshi Dhoni इस साउथ एक्टर की है जबरदस्त फैन, बचपन से ही है उनकी फिल्में देखने का शौक