IND vs WI 2nd ODI : Virat Kohli को आराम के साथ मिली बड़ी जिम्मेदारी, दूसरे वनडे में एक अलग ही अंदाज में आए नजर

IND vs WI 2nd ODI : भारत और वेस्टइंडीज के बीच वनडे मुकाबले खेले जा रहे हैं, जिनमें पहले वनडे मुकाबले मैं तो पूर्व कप्तान Virat Kohli की बैटिंग ही नहीं आ सकी थी लेकिन अब दूसरे वनडे मुकाबले में भारतीय टीम मैनेजमेंट की तरफ से विराट कोहली और रोहित शर्मा दोनों दिग्गज खिलाड़ियों को इस सीरीज से आराम दिया गया है, लेकिन उन्हें उन्हें एक्शन से दूर बिल्कुल नहीं रखा गया है।

इस दौरान पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली को प्लेइंग इलेवन में भले ही मौका न दिया गया हो, लेकिन इस दौरान उन्हें एक ऐसा काम सौंपा गया जो उन्हे अपने पूरे सीनियर क्रिकेट करियर के दौरान बहुत ही कम मौकों पर करना पड़ा। जी हां, विराट कोहली को इस दौरान ड्रिंक्स ब्रेक पर खिलाड़ियों को पानी पिलाने की बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई।

वर्ल्ड कप 2023 में अब बहुत कम समय ही शेष रह गया है, और ऐसे मौके पर जब भारतीय क्रिकेट टीम को पूरी एकजुटता के साथ अपनी तैयारियां करनी चाहिए, तो ऐसे समय भारतीय टीम एक्सपेरिमेंट में लगी पड़ी है। दूसरे एकदिवसीय मुकाबले में एक्सपेरिमेंट को एक कदम और बढ़ाते हुए सीरीज जीतने से पहले ही विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे खिलाड़ियों को आराम दिया गया।

कोहली को मिली पानी पिलाने की जिम्मेदारी

भले ही विराट कोहली एकदिवसीय मैच में अपनी बल्लेबाजी का प्रदर्शन ना दिखा सके हो, लेकिन उनके फैंस को उनकी झलक अवश्य देखने को मिली। इस मैच के दौरान भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी और लगातार टीम के विकेट गिरते चले गए। बड़े स्कोर तक पहुंचने के लिए टीम को काफी संघर्ष करना पड़ा, लेकिन विराट कोहली वहां मौजूद होने के बावजूद भी टीम की किसी प्रकार की मदद नहीं कर सके लेकिन जब उन्हें मौका मिला तो वह मैदान पर अवश्य पहुंच गए।

जी हां भारतीय पारी के 37वें ओवर के बाद जब ड्रिंक्स ब्रेक का समय हुआ तो उस दौरान विराट कोहली और युजवेंद्र चहल मैदान पर पहुंचते हैं, इस दौरान शार्दुल ठाकुर और कुलदीप यादव मैदान पर बल्लेबाजी कर रहे थे और उन दोनों के हाथों में एनर्जी ड्रिंक और पानी की बोतलें थी।

पिछले लगभग 15 सालों से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल रहे विराट कोहली के अपने करियर के दौरान ऐसे बहुत कम ही मौके आए जब उन्हें अपने साथी खिलाड़ियों के लिए ड्रिंक ले जाना पड़ा हो। उनमें से यह अधिकतर मौके उनके करियर की शुरुआत के दौरान ही थे। भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और सीनियर बल्लेबाज होने के बाद भी जब विराट अपने साथी खिलाड़ियों के लिए पानी लेकर पहुंचते हैं, तो फैंस को उनका यह अंदाज बहुत अधिक पसंद आया।

क्या आखिरी वनडे मुकाबले में मिलेगा मौका?

भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे मुकाबले के दौरान विराट कोहली ने अपनी आक्रामक बल्लेबाजी का प्रदर्शन टेस्ट में तो कर दिखाया, लेकिन उनके फैंस वनडे में भी उनकी आक्रमक बल्लेबाजी का जलवा देखने के लिए बेकरार हैं। जी हां पहले वनडे मैच में कोहली की बल्लेबाजी की बारी ही नहीं आई, वही दूसरे वनडे मुकाबले में उन्हें प्लेइंग इलेवन से ही आराम दें दिया गया। अब यही इच्छा है कि विराट तीसरे एकदिवसीय मुकाबले में अपनी आक्रमक बल्लेबाजी का जलवा बिखेरते नजर आए।

Read Also:-जिनके पति की दीवानी है पूरी दुनिया वही Sakshi Dhoni इस साउथ एक्टर की है जबरदस्त फैन, बचपन से ही है उनकी फिल्में देखने का शौक