Cricket : क्रिकेट जगत का ऐसा दिन जब इन दो क्रिकेटरों की मां के निधन के कारण रद्द करना पड़ा मैच, 139 सालों में पहली बार हुआ ऐसा

Cricket : क्रिकेट में मैच रद्द होने का सिलसिला अक्सर चलता ही रहता है कभी बारिश के चलते मैच रद्द हो जाते हैं तो कभी तूफान या किसी प्राकृतिक आपदा के चलते मैच को रद्द करना पड़ता है, लेकिन यहां जिस मुकाबले के बारे में बात की जा रही है उसके रद्द होने का कारण इन सब से एकदम विपरीत है। जी हां यह ऐसा मामला है जो कि ना कभी हुआ है और ना ही इसके बाद कभी देखा गया, जिसमें एक क्रिकेट मैच को सिर्फ इसलिए रद्द कर दिया जाता है क्योंकि अचानक दो क्रिकेटरों की मां की मौत हो जाती है।

दो क्रिकेटरों की मां के निधन पर किसी मैच का रद्द हो जाना बेहद आश्चर्यजनक तो है ही लेकिन वाकई में ऐसा हुआ है। यह मामला एक फर्स्ट क्लास क्रिकेट मैच का है जो 1884 में इंग्लैंड की धरती पर खेला गया था। वह इकलौता ऐसा क्रिकेट मैच रहा जिसे क्रिकेटर की मां के निधन के चलते रद्द कर दिया गया।

139 साल पहले की है यह घटना

आप यह सुन कर आश्चर्यचकित हो रहे होंगे, कि आखिर साल 1884 में रद्द हुए मैच की चर्चा साल 2023 में 139 सालों के लंबे समय के बाद क्यों की जा रही है। आखिर यह मुकाबला कौन सी दो टीमों के बीच खेला गया था और वह कौन से दो क्रिकेटर थे जिनकी मां के निधन के चलते क्रिकेट मैच को रद्द करना पड़ा, ऐसे तमाम सवाल आपके मन में उठ रहे होंगे तो आइए आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको आगे के बारे में विस्तार से बताते हैं।

इन क्रिकेटरों की मां के निधन के चलते रद्द करना पड़ा मैच

1884 में खेला जाने वाला यह मुकाबला लैकशर और ग्लूस्टरशर के बीच खेला गया था, और जिन दो क्रिकेटरों की मां का निधन हुआ था वह आपस में सगे भाई थे, उस मैच में भाग ले रहे थे उनका नाम था डब्ल्यू जी ग्रेस और एडवर्ड ग्रेस उनकी मां मार्था ग्रेस का निधन हो गया था। जिसके बाद लैंकशर और ग्लूस्टरशर के बीच खेला जाने वाला मुकाबला रद्द कर दिया गया था। इन्हीं कारणों के चलते यह रद्द होने वाला मैच आज तक इकलौता फर्स्ट क्लास मैच है।

25 जुलाई 1884 का यह मुकाबला हुआ था रद्द

इन क्रिकेटरों की मां का निधन 25 जुलाई 1884 को हुआ था। 24 जुलाई से इन मैचों की शुरुआत हुई थी, जिसमें ग्लूस्टरशर की पहली पारी 119 रनों पर सिमट कर रह गई, जिसमें डब्लूजी द्वारा सबसे अधिक 53 रन बनाए गए इसके बाद लैंकाशर की पहली पारी के बीच पहले ही दिन 6 विकेट गिर गए थे।

वही 25 जुलाई को दूसरे दिन के खेल की शुरूआत होने जा रही थी, जिसके चलते लैंकाशर की पहली पारी 142 रनों पर खत्म हो गई, वहीं ग्लूस्टरशर के लिए दूसरी पारी के दौरान एडवर्ड ग्रेस द्वारा तेजी से रन जोड़े गए, वही उनके आउट होने के बाद बल्लेबाजी के लिए डब्लूजी उतरे और वह कुछ ही समय के लिए बल्लेबाजी कर सके कि अचानक उनकी मां की मौत का समाचार आ गया। दोनों भाई यह खबर सुनकर टूट गए। इन क्रिकेटरों की मां मार्था ग्रेस को भी क्रिकेट में काफी इंटरेस्ट था, जिसे ध्यान में रखते हुए लैंकाशर के कप्तान अल्बर्ट‌ हॉर्नबी द्वारा मैच को रद्द करने का प्रस्ताव जारी किया गया और उसे स्वीकृति भी मिल गई।

ग्रेस बंधुओं का क्रिकेट रिकॉर्ड

डब्ल्यू जी ग्रेस और एडवर्ड ग्रेस दोनों ही भाई टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। डब्ल्यू जी ग्रेस द्वारा तो इंग्लैंड की कप्तानी की बागडोर भी संभाली जा चुकी है। इंग्लैंड के लिए वह 22 टेस्ट खेलते हुए 36 पारियों में 1098 रन बनाने में कामयाब रहे वहीं एडवर्ड ग्रेस सिर्फ एक ही टेस्ट खेले है।

जहां तक फर्स्ट क्लास क्रिकेट की बात की जाए, उनके डब्ल्यू जी ग्रेस के नाम यहां 870 मैचों में 124 शतक और 251 अर्धशतको के साथ 54211 रन दर्ज हैं, वही एडवर्ड द्वारा 314 मैच खेलते हुए 10025 रन बनाए गए।

Read Also:-IND vs WI : कप्तान रोहित शर्मा वनडे में लेंगे बड़ा फैसला, इन 3 खिलाड़ियों को दिखाएंगे बाहर का रास्ता