IND vs WI 2nd ODI : दूसरे ODI में भारतीय टीम को हरा वेस्टइंडीज के कप्तान में छाया घमंड, कह दी ऐसी बात......

IND vs WI 2nd ODI : भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा एकदिवसीय मुकाबला खेला जा रहा है, जिसके चलते 29 जुलाई को केसिंग्टन ओवल में तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच खेला गया। इस मुकाबले को देख शुरुआत में ऐसा प्रतीत हो रहा था, कि 4 विकेट गिरने के बाद यह मैच भारतीय टीम के पक्ष में झुकेगा, लेकिन वेस्टइंडीज के कप्तान शाई होप तूफानी बल्लेबाजी करते हुए इस मैच के आखरी तक अपनी पकड़ मजबूत बनाए रहे, और अर्धशतकीय पारी के दम पर इस मैच में बड़ी आसानी से जीत हासिल कर ली। मैच में मिली जीत के बाद कप्तान शाई होप द्वारा बड़ा बयान दिया गया है।

जीत के बाद शाई होप ने दिया बड़ा बयान

भारत और वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए दूसरे मुकाबले में वेस्टइंडीज के कप्तान शाई होप नाबाद रहते हुए 63 रनों की मैच जिताऊ पारी खेलते नजर आए। उनकी इस पारी में 2 चौके और 2 छक्के भी शामिल थे। इसके साथ ही अंडर प्रेशर उन्होंने काफी बेहतरीन गेंदबाजी भी की। पहले वनडे मुकाबले में मिली शिकस्त के बाद अपनी टीम के प्रदर्शन से वह काफी नाराज नजर आए, लेकिन दूसरे वनडे में टीम को मिली जीत के बाद अपनी टीम की तारीफों के पुल बांधते हुए उन्होंने पोस्ट मैच के दौरान बताया कि,

“जब तक मेरे योगदान से जीत मिलती है, मैं खुश हूं. जब चीजें कठिन होती हैं, तो आपको जल्दी से स्कोर करने के तरीके ढूंढने होंगे. इसलिए आपको कड़ी मेहनत करनी होगी, हमें दो खिलाड़ी मिले जिनसे मदद मिली. बहुत संतुष्ट हूं, लक्ष्य सीरीज में वापसी करना था. हमें एक और जीतना है और जोरदार वापसी करनी है.

हमें प्रयास करना होगा और आज हमने सही रवैया प्रदर्शित किया है, इसे सभी विषयों में दोहराने की जरूरत है. यह संपूर्ण प्रदर्शन था. हम बक्सों पर टिक करना चाहते हैं और अंतिम गेम में सही परिणाम प्राप्त करना चाहते हैं.

वनडे सीरीज 1-1 से हुई बराबर

दूसरे एकदिवसीय मुकाबले में वेस्टइंडीज ने भारतीय टीम को 6 विकेट से शिकस्त दी। वही पहले मुकाबले में उसे भारत के हाथों 141 रनों से शिकस्त का सामना करना पड़ा था, लेकिन अब तीन मैचों की वनडे सीरीज 1-1 से बराबर हो चुकी है।

इस सीरीज का निर्णायक और अंतिम मुकाबला 1 अगस्त को खेला जाएगा, जो दोनों ही टीमों के लिए करो या मरो वाला आक्रमक मुकाबला होगा, क्योंकि जिस भी टीम के पक्ष में यह मैच रहा, वह टीम 2-1 से अपना आधिपत्य स्थापित कर लेगी। लेकिन अगर बारिश या किन्ही कारणों के चलते यह मैच रद्द हो गया तो फिर यह सीरीज 1-1 से बराबर हो जाएगी।

Read Also:-IND vs WI 2nd ODI : शिकस्त के बाद कप्तान हार्दिक पांड्या हुए दुखी, अपनी गेंदबाजी पर दिया बड़ा बयान, ‘वर्ल्ड कप के लिए हमें और ओवर …….’