IND vs WI 2nd ODI : शिकस्त के बाद कप्तान हार्दिक पांड्या हुए दुखी, अपनी गेंदबाजी पर दिया बड़ा बयान, 'वर्ल्ड कप के लिए हमें और ओवर .......'

IND vs WI 2nd ODI : भारत और वेस्टइंडीज के बीच बारबाडोस के किंग्सटन मैदान पर वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला गया, जिसमें मेहमान टीम को मेजबान टीम के हाथों करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा। दूसरे एकदिवसीय मुकाबले में भारतीय टीम की बल्लेबाजी फ्लॉप साबित हुई। विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे सीनियर खिलाड़ियों के बिना मैदान पर खेलने उतरी भारतीय टीम 182 रनों पर ही सिमट कर रह गई, जिसके जवाब में वेस्टइंडीज 36 ओवर में 4 विकेट गंवाकर इस लक्ष्य को हासिल करने में कामयाब रही। इसके बाद वनडे टीम में कप्तानी की बागडोर संभालने वाले हार्दिक पांड्या काफी निराश नजर आए, जिसके चलते उन्होंने अपनी गेंदबाजी पर बड़ा बयान दिया।

मेजबान टीम इस जीत के साथ सीरीज में 1-1 से बराबरी बनाने में कामयाब रही। मंगलवार को खेले जाने वाले मुकाबले में विजेता टीम का चयन किया जाएगा। दूसरे वनडे मुकाबले में भारतीय टीम की तरफ से रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे दिग्गजों को आराम दिया गया है और कप्तानी की बागडोर हार्दिक पांड्या के हाथों में सौंपी गई है। वेस्टइंडीज के खिलाफ यह भारतीय टीम की 9 मुकाबलों के बाद पहली हार है।

हमारी बल्लेबाजी में रही कमी – हार्दिक पांड्या

मैच समाप्त होने के बाद कप्तान हार्दिक पांड्या ने बयान देते हुए बताया कि‌’

 ‘हमने उस तरह से बल्लेबाजी नहीं की जैसी हमें करनी चाहिए थी।’ पहली पारी की तुलना में विकेट काफी बेहतर हो गया. निराशा हुई, लेकिन और भी बहुत कुछ सीखने को मिला। जिस तरह से सलामी बल्लेबाजों ने बल्लेबाजी की, जिस तरह से किशन ने बल्लेबाजी की, यह भारतीय क्रिकेट के लिए महत्वपूर्ण है। ठाकुर ने हमारी उम्मीदों को जिंदा रखा. होप ने अच्छी बल्लेबाजी की, उन्होंने धैर्य बनाए रखा और जीत हासिल की।’

वर्ल्ड कप के लिए अधिक ओवर फेंकने की आवश्यकता – हार्दिक पांड्या

इसके बाद कप्तान हार्दिक पांड्या ने वर्ल्ड कप की तैयारियों पर भी अपने विचार व्यक्त किए उन्होंने कहा कि ‘अभी विश्वकप के लिए मैं पूर्ण रुप से तैयार नहीं हूं। मुझे उसके लिए अधिक ओवर फेंकने पर जोर देना होगा। इस समय मेरी हालत कछुआ की तरह है ना कि खरगोश जैसी, उम्मीद है कि वर्ल्ड कप के दौरान सब कुछ सही हो जाएगा। उस पर भी परीक्षण किया जाएगा और मुझ पर भी परीक्षण किया जाएगा, क्योंकि श्रंखला 1-1 से बराबर हो चुकी है। आखिरी मुकाबला दर्शकों के साथ-साथ खिलाड़ियों के लिए भी काफी रोमांचक होगा।’

Read Also:-IND vs WI 2nd ODI : भारतीय टीम को मिली शिकस्त,वेस्टइंडीज ने 6 विकेट से हराकर सीरीज में की बराबरी