IND vs SA: साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे T20 मैच में कुछ ऐसी हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग 11, डालिये एक नजर
IND vs SA: साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे T20 मैच में कुछ ऐसी हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग 11, डालिये एक नजर

भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की T20 सीरीज का दूसरा मुकाबला 2 अक्टूबर को गुवाहाटी में खेला जाएगा। दरअसल T20 सीरीज में टीम के कप्तान और खुद लगातार अपनी प्लेइंग इलेवन को खोजने की तैयारी में है। ऐसे में आपको बता दें कि टीम इंडिया ने अपना पहला मुकाबला 8 विकेट के साथ शानदार तरीके से जीता था और अब सीरीज का दूसरा मैच कल खेला जाएगा। जिसके लिए टीम इंडिया ने अपनी पूरी कमर कस ली है। तो आइए आपको बताते हैं कि आखिर ऐसे में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन कैसी हो सकती है।

Read More IND vs SA: एयरपोर्ट पर हुआ टीम इंडिया का जोरदार स्वागत, विराट को देख चिल्लाए फैंस हुआ डांस और केक भी काटा गया

टीम इंडिया के लिए जिए खिलाड़ी कर सकते हैं ओपनिंग

T20 वर्ल्ड कप में अभी कुछ दिन ही शेष बचे हैं। ऐसे में रोहित शर्मा के साथ केएल राहुल ओपनिंग करते हुए दिखाई दे सकते हैं। विकेट के बीच भी यह खिलाड़ी शानदार दौड़ लगाते हैं। साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले मैच में केएल राहुल ने शानदार तरीके से बल्लेबाजी करते हुए 51 रन बनाए थे।

नंबर तीन पर यह खिलाड़ी दे सकता है दिखाइ

virat kohli

बात अगर नंबर 3 की करें तो टीम के बेहतरीन खिलाड़ी विराट कोहली यहां पर आपको बल्लेबाजी करते हुए दिखाई दे सकते हैं। वह टीम इंडिया के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाजों में से एक है। उनके तरकश में हार होती है जो विरोधी टीम को धराशाई करने की पूरी क्षमता रखता है।

सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या

सूर्यकुमार यादव को आप चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए देख सकते हैं। क्योंकि सूर्यकुमार यादव इस समय शानदार फॉर्म में चल रहे हैं और वह लगातार टीम इंडिया के लिए ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए भी दिखाई दे रहे हैं। वही नंबर पांच की बात करें तो नंबर पांच पर आपको हार्दिक पांड्या देखने को मिल सकते हैं। हार्दिक पांड्या बतौर ऑलराउंडर टीम के लिए एक मजबूत कड़ी है।

इस खिलाड़ी को मिल सकती है विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी

साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहला t20 खेलते हुए दिनेश कार्तिक को टीम में जगह दी गई थी। जिसके बाद उन्होंने शानदार तरीके से मैच की फिनिशिंग की थी। हालांकि उनकी इस शानदार पारी को देखते हुए रोहित शर्मा एक बार फिर से उन्हें विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी सौंप सकते हैं

बुमराह की जगह यह खिलाड़ी आपको दे सकते हैं दिखाइ

जसप्रीत बुमराह
जसप्रीत बुमराह

जसप्रीत बुमराह चोट की वजह से साउथ अफ्रीका की सीरीज से बाहर हो गए हैं और ऐसे में उनकी जगह मोहम्मद सिराज को प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनाया जा सकता है। हालांकि उनके साथ में आपको दीपक चाहर यार शिव सिंह भी दिखाई दे सकते हैं।

इन स्पिनर खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका

भारतीय पिच हमेशा सही स्पिनर की मददगार होती हैं। ऐसे में इन पिचों पर कहर बरपा रहे अक्षर पटेल रविचंद्रन अश्विन अक्षर पटेल बहुत ही शानदार फॉर्म में है और किफायती गेंदबाजी भी कर रहे हैं। हालाकिं प्लेइंग इलेवन में अक्षर पटेल को बाहर का रास्ता दिखाया जाता है

एक नजर दूसरे टी-20 मैच में टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन पर
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, हर्षल पटेल, अक्षर पटेल और रविचंद्रन अश्विन.

Read More : टी20 विश्व कप 2022 के लिए भारतीय टीम घोषित, इन 15 खिलाड़ियों को मिला मौका, ये 2 खिलाड़ी हुए बाहर