टी20 विश्व कप 2022 के लिए भारतीय टीम घोषित, इन 15 खिलाड़ियों को मिला मौका, ये 2 खिलाड़ी हुए बाहर
टी20 विश्व कप 2022 के लिए भारतीय टीम घोषित, इन 15 खिलाड़ियों को मिला मौका, ये 2 खिलाड़ी हुए बाहर

T20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो चुका है। आपको बता दें कि भारतीय टीम में एक से बढ़कर एक धुरंधर खिलाड़ियों को मौका मिला है। जो इस बार टीम इंडिया को ट्रॉफी जिताने का दम रखते हैं। बीसीसीआई ने T20 वर्ल्ड कप 2022 एक मजबूत टीम इंडिया का ऐलान किया है। 16 अक्टूबर से टी20 वर्ल्ड कप का आगाज हो जाएगा। जोकि ऑस्ट्रेलिया में खेला जाएगा। फिर वर्ल्ड कप में भारत अपना पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ 23 अक्टूबर को खेलने के लिए मैदान में उतरेगी।

Read More : टी20 वर्ल्डकप के लिए पूरी तरह फिट है जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल, दोनों ही खिलाड़ियों ने हासिल की फुल फिटनेस

एक नजर T20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया पर

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, आर पंत (विककीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, आर अश्विन, वाई चहल, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, बी कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह.

इन दो खिलाड़ियों को नहीं मिला टीम में मौका

जानकारी के लिए आपको बता दें कि आवेश खान एशिया कप में चोटिल होकर बाहर हो गए थे। हालांकि वह पहले मैच में पाकिस्तान के खिलाफ खेले जिसमें उन्होंने 2 ओवर डाले। आवेश ने 2 ओवर में 19 रन के नुकसान पर 1 विकेट भी लिया था। हालांकि इससे भी बुरा आवेश खान के साथ सबसे कमजोर टीम यानी कि हांगकांग की टीम ने किया था।

इस मैच में आवेश खान ने 4 ओवर में 53 रन दिए थे और उनके नाम बस एक ही विकेट आया था। जिसमें वह काफी महंगे साबित हुए थे। जिसके बाद सवाल उठने लगे थे। अब ऐसे में सिलेक्टर्स ने इस खिलाड़ी को T20 वर्ल्ड कप में मौका नहीं दिया है।

रवि बिश्नोई

रवि बिश्नोई एक स्पिन गेंदबाज हैं। जिन्हें मौका नहीं मिला है आपको बता दें कि इस खिलाड़ी को एशिया कप के ग्रुप स्टेज में मौका नहीं दिया गया था। जिसके बाद पाकिस्तान के खिलाफ सुपर 4 मैच क खिलाया गया था। लेकिन टीम इंडिया से मैच नहीं जीत पाई थी।

हालांकि रवि बिश्नोई ने अच्छी गेंदबाजी की और 4 ओवरों में 26 रनों के नुकसान पर 1 विकेट अपने नाम किया था। उनकी ही गेंदबाजी पर अर्शदीप सिंह ने कैच छोड़ दिया था। जिसकी वजह से अर्शदीप को काफी ज्यादा आलोचनाओं का सामना भी करना पड़ा। खैर अच्छी गेंदबाजी के बाद भी उस खिलाड़ी को ड्रॉप किया गया है

रविंद्र जडेजा

टीम इंडिया के मजबूत खिलाड़ी रविंद्र जडेजा भी चोटिल होने की वजह से टीम का हिस्सा नहीं बन पाए थे। जानकारी के लिए आपको बता दें जडेजा एशिया कप के दौरान चोटिल हो गए थे। जिसके बाद उनकी सर्जरी भी हुई हैं।

भारत बनाम पाकिस्तान का होगा पहला मैच

23 अक्टूबर से मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में भारत और पाकिस्तान T20 वर्ल्ड कप में आपस में भिड़ेंगी। आपको बता दें कि भारत और पाकिस्तान को T20 वर्ल्ड कप में एक ही ग्रुप में रखा गया है। हालांकि पिछली बार यह टूर्नामेंट यूएई में हुए थे और टी-20 वर्ल्डकप 2021 में पाकिस्तान ने पहली बार इस ग्लोबल टूर्नामेंट में भारत को करारी शिकस्त दी थी। जिसके बाद टीम इंडिया को सेमीफाइनल से पहले ही टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा था ऐसे में एक बार फिर से भारत के पास यह सुनहरा मौका है कि वह पाकिस्तान से अपना बदला ले सके।

एक नजर T20 वर्ल्ड कप 2022 के शेड्यूल पर

भारत बनाम पाकिस्तान – पहला मैच – 23 अक्टूबर (मेलबर्न)
भारत बनाम ग्रुप ए रनर-अप – दूसरा मैच – 27 अक्टूबर (सिडनी)
भारत बनाम साउथ अफ्रीका – तीसरा मैच – 30 अक्टूबर (पर्थ)
भारत बनाम बांग्लादेश- चौथा मैच – 2 नवंबर (एडिलेड)
भारत बनाम ग्रुप बी विनर- पांचवां मैच – 6 नवंबर (मेलबर्न)

Read More : टी20 वर्ल्डकप से पहले नेट्स पर जमकर पसीना बहा रहे है हर्षल पटेल, शेयर किया Video