IND vs SA

टीम इंडिया ने रांची में खेले गए दूसरे वनडे मुकाबले में साउथ अफ्रीका को हराते हुए तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-1 के साथ बराबरी कर ली है। आपको बता दें कि वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला महेंद्र सिंह धोनी के गृह घर में खेला गया था। जहां पर टॉस जीतकर साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम को 279 रनों का लक्ष्य दिया था। जिसके बाद टीम इंडिया ने शानदार तरीके से लक्ष्य का पीछा करते हुए तीन विकेट के नुकसान पर 283 रन बना डाले।

Read More : दीपक चाहर हुए चोटिल, शाहबाज अहमद कर सकते है टीम इंडिया के खिलाफ अपना डेब्यू, दूसरे वनडे में कुछ ऐसी होगी टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन

साउथ अफ्रीका ने किया टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला

मेहमान टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। हालाकिं टीम की शुरुआत बिल्कुल भी खास नहीं थी। साउथ अफ्रीका की टीम ने सबसे पहले तो क्विंटन डिकॉक का विकेट गंवाया वह 5 रन बनाकर पवेलियन लौट गए थे। जिसके बाद मलान दूसरे विकेट के रूप में आउट हो गए। हालांकि वह सिर्फ अपनी टीम के लिए 25 रन ही जोड़ पाए थे।यहां से रीजा हेंड्रिक्स और एडेन मार्करम ने शानदार शतक की परी खेली। दोनों ने अपने-अपने अर्धशतक को जहां पूरा किया तो वही टीम को एक बड़ा स्कोर खड़ा करने में मदद की। जहां रीजा हेंडरिक्स ने 74 रनों की तो वही मार्करम ने 79 रनों की पारी खेली।

यहां से साउथ अफ्रीका की टीम को मजबूती मिली तो वहीं हेनरिक क्लासेन ने 30 रन बनाए हालांकि धीमी गति की गेंद से सामने मिलर कुछ खास कमाल नहीं कर पाए थे। उन्होंने 24 गेंदों का सामना करते हुए वह महज 35 रन बनाने में ही कामयाबी हासिल कर पाए। इस तरीके से दक्षिण अफ्रीका ने 7 विकेट के नुकसान पर टीम इंडिया को 278 रनों का लक्ष्य दिया था। जहां मोहम्मद सिराज भारत की तरफ से 3 विकेट हासिल किये तो वहीँ आवेश खान अपना खाता नहीं खोल पाएं। वहीं बाकी सभी गेंदबाजों ने 1-1विकेट अपने नाम किया।

ईशान किशन और श्रेयस अय्यर ने दिखाया कमाल

shreyas iyer

जहां साउथ अफ्रीका ने टीम इंडिया को 278 लक्ष्य दिया था तो वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए मैदान पर उतरी भारतीय टीम की शुरुआत कुछ खास नहीं थी। जहां कप्तान शिखर धवन मैं तेरा रन बनाकर ही पवेलियन पहुंच चुके थे। तो वहीं दूसरे ओपनर बल्लेबाज गिल भी महज 28 रन बनाने में ही कामयाबी हासिल कर पाए। हालांकि इन दोनों ही बल्लेबाजों के आउट होने के बाद ईशान किशन और श्रेयस अय्यर मैदान पर उतरे और इन दोनों ने बेहतरीन साझेदारी निभाते हुए 161 रनों का स्कोर खड़ा किया। हालांकि जहां इशान किशन आज अपना शतक पूरा करने से चूक गए तो वही शेयर अय्यर ने शतकीय पारी खेली।

अय्यर ने बेहतरीन बल्लेबाजी दिखाते हुए आज 113 रन निकाले तो वहीं मैच हीरो संजू सैमसन आज भी अपने उसी फॉर्म में दिखाई दिए। उन्होंने 36 गेंदों का सामना करते हुए 30 रनों की नाबाद पारी खेली। जिसकी बदौलत टीम इंडिया ने 3 विकेट के नुकसान पर 283 रन बनाकर बेहद आसानी से इस मैच को अपने नाम कर लिया।

गब्बर की चाल के आगे फीका पड़ा साउथ अफ्रीका

पिछले मैच के दौरान हुई गलती से कप्तान शिखर धवन एक बात तो बहुत अच्छे से सीख ली थी कि टीम में दो बदलाव किए। उसमें उन्होंने द्वारा उनका खिलाड़ियों को शामिल किया जिसके बाद टीम में आज तीन स्पिनर स्पिन गेंदबाजों को भी टीम में जगह दी गई। जब शार्दुल ठाकुर और आवेश खान जो हम आएंगे साबित हो रहे थे तो वहीं उन्होंने स्पिनर की तरह दिमाग लगाया।

जिसके बाद उसका रिजल्ट के सामने आया कि साउथ अफ्रीकन बल्लेबाज आज इतना अच्छे से मैदान में नहीं खेल पाए। जितना कि वह पहले मैच के दौरान खेले थे।हालांकि साउथ अफ्रीका के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। जबकि उन्हें यह बात बहुत अच्छे से पता थी कि दूसरी पारी के दौरान मैदान में ओस गिरेगी जिसके चलते वह मैदान में अच्छी गेंदबाजी नहीं कर पाएंगे।

Read More : टी20 वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया को मिली बड़ी ख़ुशख़बरी, इस लकी चार्म की हुई टीम में वापसी