दीपक चाहर हुए चोटिल, शाहबाज अहमद कर सकते है टीम इंडिया के खिलाफ अपना डेब्यू, दूसरे वनडे में कुछ ऐसी होगी टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन
दीपक चाहर हुए चोटिल, शाहबाज अहमद कर सकते है टीम इंडिया के खिलाफ अपना डेब्यू दूसरे वनडे में कुछ ऐसी होगी टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन

भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला 9 अक्टूबर को रांची के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। वहीं इन दिनों मुकाबलों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में धवन की कप्तानी वाली टीम इंडिया को साउथ अफ्रीका के सामने हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में टीम इंडिया इस गलती को दोबारा नहीं दोहराना चाहेगी। ऐसे में वनडे सीरीज के दूसरे मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में क्या-क्या बदलाव हो सकते हैं चलिए आपको बताते हैं।

Read More : IND vs SA: साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे T20 मैच में कुछ ऐसी हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग 11, डालिये एक नजर

दीपक चाहर हुए चोटिल

साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली जा रही थी। मुकाबलों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में दीपक चाहर नहीं खेले थे। क्योंकि वह इस मुकाबले से पहले ही अभ्यास मैच के दौरान चोटिल हो गए थे। दीपक चाहर अफ्रीका के खिलाफ खेली जा रही वनडे सीरीज के दूसरे मैच से भी बाहर हो गए हैं ऐसे में दूसरे मुकाबले की प्लेइंग इलेवन में आवेश खान बने रह सकते हैं। वही इस मैच के दौरान शहबाज अहमद को डेब्यू करने का भी सुनहरा मौका मिल सकता है।

बारिश के कारण देरी से शुरू हुआ था पहला मुकाबला

IND vs SA
IND vs SA

जानकारी के लिए आपको बता दें कि इस सीरीज के पहले मुकाबले में बारिश के कारण काफी देरी हो गई थी। जिस वजह से इस मुकाबले में 10 ओवर घटाकर से 40 ओवर का ही कर दिया गया था। वह इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरी। साउथ अफ्रीका की टीम ने भारत की टीम को 250 रनों का लक्ष्य दिया था। जिसके बाद टीम इंडिया से हासिल करने में नाकामयाब साबित हुई और 9 रनों से टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा।

एक नजर साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी-20 मैच की संभावित प्लेइंग इलेवन पर

शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रुतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, रवि बिश्नोई, अवेश खान (दीपक चाहर चोटिल)

Read More : IND vs SA: पहले टी20 में टीम इंडिया के सामने पस्त हुई दक्षिण अफ्रीका, गेंदबाजों ने दिखाया अपना जादू