टीम इंडिया
IND vs SA 3rd ODI: जीत के हीरो बने कुलदीप और सिराज, शानदार जीत बाद सोशल मीडिया पर छाई टीम इंडिया

टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला आज दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा चुका है। जिसमें टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका को 7 विकेट से करारी हार देखकर इस सीरीज में 2-1 से जीत को अपने नाम किया है। तो वहीं आपको बता दें कि टीम इंडिया की शुरुवात इस सीरीज में हार के साथ हुई थी। लेकिन बाद में टीम इंडिया ने हार का बदला लेकर सीरीज पर अपना कब्जा जमा लिया है।

Read More : टीम इंडिया के इन खिलाडियों के लिए आखिरी टी20 विश्व कप साबित हो सकता है आगामी महामुकाबला

मोहम्मद सिराज को मिला प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब

मोहम्मद सिराज ने दूसरे वनडे मुकाबले में 3 विकेट चटकाए थे। लेकिन आखिरी मुकाबले में पावर प्ले में इस खिलाड़ी ने दो बड़े विकेट अपने नाम किए हैं और भारतीय टीम की जीत में एक महत्वपूर्ण योगदान दिया है। आपको बता दें कि मोहम्मद सिराज को सीरीज में किए गए प्रदर्शन के चलते प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवार्ड से सम्मानित किया गया है।

कुलदीप यादव को मिला प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब

kuldeep yadav
kuldeep yadav

कुलदीप यादव फोन की शानदार गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड दिया गया है। उन्होंने आज निर्णायक मैच के दौरान 4 विकेट अपने नाम किए हैं। जिसकी मदद से टीम इंडिया को यह सीरीज जीतने में काफी मदद मिली है। जहां साउथ अफ्रीका 99 रनों पर सिमट गई थी तो वही कुलदीप यादव ने 4.1 ओवरों में 18 रनों के नुकसान पर एक के बाद एक चार विकेट अपने नाम का डाले।

Read More : दीपक चाहर हुए चोटिल, शाहबाज अहमद कर सकते है टीम इंडिया के खिलाफ अपना डेब्यू, दूसरे वनडे में कुछ ऐसी होगी टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन

टीम इंडिया के आगे चारों खाने चित हुई साउथ अफ्रीका

शिखर धवन ने कप्तानी संभालते हुए आज एक ऐसा फैसला लिया। जिसकी वजह से साउथ अफ्रीका चारों खाने चित हो गई दरअसल टॉस जीतकर शिखर धवन ने साउथ अफ्रीका को पहले बल्लेबाजी करने का मौका दिया। धवन पिच को पहले ही बेहद आसानी से पढ़ चुके थे उन्हें पता था कि उनकी टीम में तीन स्पिनर शामिल है और वॉशिंगटन सुंदर से उन्होंने गेंदबाजी की शुरुआत कराई।

अफ्रीका के खिलाड़ी इस मैच को गवा बैठे हालांकि भारत ने 2-1 से वनडे सीरीज का खिताब अपने नाम कर लिया। हालाकिं भारतीय टीम की इस जीत से साथ ही क्रिकेट के फैंस में अपनी टीम पर जमकर प्यार लुटाया हैं आप भी डालिए एक नजर –