टीम इंडिया के इन खिलाडियों के लिए आखिरी टी20 विश्व कप साबित हो सकता है आगामी महामुकाबला

आगामी विश्व कप 2022 के लिए भारतीय टीम कंट्रोल बोर्ड यानी कि बीसीसीआई ने 12 सितंबर को भारतीय टीम का ऐलान कर दिया था। ऑस्ट्रेलिया में खेले जाने वाले T20 वर्ल्ड कप के लिए टीम मैनेजमेंट ने 15 सदस्य टीम का चुनाव किया था। लेकिन शानदार गेंदबाज जसवीर बुमराह के चोटिल होने के बाद उनके रिप्लेसमेंट की घोषणा अभी तक नहीं की गई है। ऐसे में उम्मीद लगाई जा रही है कि जल्द ही उनके रिप्लेसमेंट की घोषणा की जा सकती है। वैसे तो T20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय सिलेक्टर्स ने टीम में अनुभवी खिलाड़ियों के साथ-साथ युवा खिलाड़ियों को भी जगह दी है।

T20 वर्ल्ड कप के लिए चुनी गई टीम का चयन करना वाकई में ट्रैक्टर के लिए काफी मुश्किल बड़ काम था क्योंकि टीम में कुछ खिलाड़ी ऐसे हैं जो टीम में शामिल न किए जाने पर फैंस के साथ-साथ कई सारे दिग्गज खिलाड़ी भी इस बात को लेकर के काफी ज्यादा हैरान है। जिसमें मोहम्मद शमी संजू सैमसन दीपक चाहा जैसे बड़े नाम शामिल है। आगामी विश्व कप जीतने वाली टीम लिया प्रबल दावेदारों में से एक है और मौजूदा समय में भारत T20 रैंकिंग में नंबर वन पर चल रहा है और ऐसे में टी-20 विश्व कप के दौरान सीनियर खिलाड़ियों का आखरी वर्ल्ड कप भी साबित हो सकता है कि आपको बताते हैं तीन खिलाड़ियों के बारे में जो शायद इस साल अपना आखिरी वर्ल्ड कप खेलें।

Read More ; टीम इंडिया को मिली बड़ी खुशखबरी! गांगुली ने दिया बड़ा अपडेट, वर्ल्ड कप से बाहर नहीं हुए जसप्रीत बुमराह

दिनेश कार्तिक

आईपीएल 2022 के दौरान अच्छा प्रदर्शन करने के बाद टीम इंडिया में एक बार फिर से वापसी करने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक इस समय टीम में चुने गए सबसे ज्यादा उम्रदराज भारतीय खिलाड़ियों में से एक है। दिनेश कार्तिक की मीडिया में अपनी वापसी के बाद कुछ बेहतरीन पारियों के दौरान शानदार प्रदर्शन करते हुए दिखाई दिए हैं और उन्होंने टीम में अपनी जगह को भी पक्का कर लिया हैं। वैसे छोटे प्रारूप के दौरान हमेशा सही युवा खिलाड़ियों को ज्यादा प्राथमिकता मिलती है। लेकिन अब ऐसी स्थिति में यह कहना गलत नहीं होगा कि है T20 विश्वकप दिनेश कार्तिक लिए आखरी साबित हो सकता है।

रविचंद्रन अश्विन

ashwin

सीमित ओवरों के फॉर्मेट में अपनी वापसी को लेकर इस भारतीय खिलाड़ी ने कड़ी मेहनत की है। उनके अनुभव और पिछले आंकड़ों को अगर देखा जाए तो टीम मैनेजमेंट ने उन्हें T20 वर्ल्ड कप की टीम के लिए सिलेक्ट किया है। 35 साल का यह खिलाड़ी भारत के लिए खेले गए आठ मुकाबलों के दौरान 6.84 की इकोनॉमी की सहायता से 5 विकेट लेने में कामयाब रहा है। आपको बता दें कि टी-20 वर्ल्ड कप के लिए रविचंद्रन अश्विन टीम इंडिया के लिए x-factor साबित हो चुके हैं। लेकिन अधिक उम्र होने के कारण यह कहना गलत नहीं होगा कि शायद ही है खिलाड़ियों के लिए T20 वर्ल्ड कप में शामिल हो सके।

भुवनेश्वर कुमार

पिछले कई सालों से भारतीय टीम की तेज गेंदबाजी आक्रमण का दाएं हाथ के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार हिस्सा रह चुके हैं। पावरप्ले और डेथ ओवर्स के दौरान की गई गेंदबाजी के लिए इस खिलाड़ी को जाना जाता है और इस दौरान यह विकेट चटकाने में भी काफी कामयाब रहे हैं। लेकिन अभी हाल ही में खेले गए और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू सीरीज के दौरान इस बल्लेबाज में वह लय नहीं दिखाई नहीं दी है जिसके चलते इन्हें शामिल नहीं किया गया है समय से चोटों के कारण बाएं हाथ के इस गेंदबाज को टीम से अंदर-बाहर भी किया गया है। इसको देखने के बाद अब यह कहना गलत नहीं होगा कि शायद ही खिलाड़ी वर्ल्ड कप में नजर आए

Read More : T20 Word Cup 2022: टी20 विश्व कप 2022 में रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग कर सकते हैं ये खिलाड़ी, नंबर 2 हैं प्रबल दावेदार