SL vs AFG: एशिया कप 2022 में श्री लंकाई टीम ने अफगानिस्तान को दिया पहली हार का स्वाद, बेहद ही रोमांचक अंदाज में मारी बाजी
SL vs AFG: एशिया कप 2022 में श्री लंकाई टीम ने अफगानिस्तान को दिया पहली हार का स्वाद, बेहद ही रोमांचक अंदाज में मारी बाजी

एशिया कप 2022 में सुपर 4 का पहला मुकाबला अफगानिस्तान बनाम श्रीलंका के बीच खेला जा चुका है। इस मैच में श्रीलंका ने एक शानदार जीत दर्ज करते हुए सुपर ओवर का बेहतरीन आगाज किया है। वहीं एशिया कप 2022 में अफगानिस्तान की टीम को पहली बार हार का सामना करना पड़ा है। ऐसे में मैच में श्रीलंका के बल्लेबाजों ने एक बड़े स्कोर के दम पर जीत को हासिल किया है इस मैच में दोनों ही टीमों के बल्लेबाजों का बोलबाला देखने को मिला था।

Read More : एशिया कप 2022 के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले सकते है ये 4 बड़े खिलाड़ी, कभी करते थे क्रिकेट की दुनिया पर राज

श्रीलंका को हासिल हुई जीत

श्रीलंका
श्रीलंका

श्रीलंका ने इस मैच में पाकिस्तान को 4 विकेट से करारी हार दी है। अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका के सामने 176 रनों का लक्ष्य रखा था। जिसे श्रीलंका ने 6 विकेट के नुकसान पर बेहद आसानी से हासिल कर लिया। जानकारी के लिए आपको बता दें कि श्रीलंका ने 5 गेंद रहते हुए इस मैच को अपने नाम किया है श्रीलंका के लिए कुसल मेंडिस ने सबसे ज्यादा यानी कि 36 रन बनाए तो वहीं पाथुम निसंका ने 35 रन दनुष्का गुणातिलाका ने 33 रन और भानुका राजपक्षे ने भी 33 अपने नाम किये।

अपनी लाज नहीं बचा पाई अफगानिस्तान की टीम

अफगानिस्तान
अफगानिस्तान

अफगानिस्तान की टीम ने रहमानुल्लाह गुरबाज की 45 गेंद में चार चौके और छह छक्कों के आधार पर 84 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। इसके बाद इब्राहिम जादरान ने 40 रन के साथ दूसरे विकेट के लिए 93 रनों की साझेदारी के साथ श्रीलंका के खिलाफ 6 विकेट पर 175 रनों का स्कोर दिया था। वही गुरबाज आउट होते ही अफगानिस्तान की गति थोड़ी सी धीमी हो गयी। इन दोनों के अलावा नजीबुल्लाह जदरान ने 17 और हजरतुल्लाह जजई ने 13 रन बनाएं।

एक नजर दोनों की प्लेइंग इलेवन पर

हज़रतुल्लाह ज़ज़ई, रहमानुल्ला गुरबाज़ (विकेटकीपर), इब्राहिम ज़दरान, मोहम्मद नबी (कप्तान), नजीबुल्लाह ज़दरान, करीम जनत, समीउल्लाह शिनवारी, राशिद खान, नवीन-उल-हक, मुजीब उर रहमान, फ़ज़लहक़ फ़ारूक़ी

पथुम निसानका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), चरित असलंका, दनुष्का गुणाथिलका, भानुका राजपक्षे, दासुन शनाका (कप्तान), वनिन्दु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, महेश थीक्षाना, असिथा फर्नांडो, दिलशान मदुशंका

Read More : एशिया कप 2022 से पहले टीम इंडिया को लगा तगड़ा झटका, कोच राहुल द्रविड़ हुए कोरोना पॉजिटिव