IND vs PAK : भारत-पाकिस्तान मैच पर सौरव गांगुली ने दिया बड़ा बयान, वर्ल्ड कप से पहले क्यों कही ऐसी बात

IND vs PAK : इस बार भारत की मेजबानी में वनडे वर्ल्ड कप का आयोजन किया जाएगा, जिसके लिए सभी टीमें जोरदार तैयारियों में लगी हुई है। 5 अक्टूबर से इस रोमांचक मुकाबले की शुरुआत हो जाएगी और 19 नवंबर को इसका फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। भारत और पाकिस्तान के बीच इस दौरान 15 अक्टूबर को इसका पहला मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा, लेकिन इस महा मुकाबले की शुरुआत से पहले ही भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी सौरव गांगुली द्वारा एक बड़ा बयान दिया गया है। आइए जानते हैं उन्होंने क्या बयान दिया।

भारत-पाकिस्तान मैच पर सौरव गांगुली ने कहीं बड़ी बात

भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी सौरव गांगुली ने इस मुकाबले की शुरुआत से पहले ही बड़ा बयान दिया है। स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि,

“भारत-पाकिस्तान के मैच को लेकर के बहुत ज्यादा हाइप रहती है। लेकिन पिछले कुछ सालों में अगर देखें तो दोनों टीमों के बीच कुछ खास क्वालिटी देखने को नहीं मिली है। भारत अधिकतम मैच एकतरफा ही जीत लेता है।”

यूएई में आयोजित T20 वर्ल्ड कप के दौरान पहली बार भारत को पाकिस्तान के हाथों 10 विकेट से शिकस्त का सामना करना पड़ा था। वनडे वर्ल्ड कप के दौरान भारत पाकिस्तान के खिलाफ सात मुकाबले खेला है, जिसमें उसे सभी मैचों में जीत मिली है।

भारत और इस टीम के बीच होता है बराबरी का मुकाबला

सिर्फ इतने पर ही सौरव गांगुली नहीं रुके, उन्होंने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि,

“मुझे लगता है कि वर्ल्ड कप में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला ज्यादा बेहतर होता है, क्योंकि दोनों बराबरी की टीमें हैं। लोगों को अच्छा खेल भी देखने को मिलता है।”

इसी के साथ गांगुली ने पाकिस्तान को लेकर भी अपनी बात को आगे बढ़ाया और कहा कि,

“पाकिस्तान की टीम भी बेहतर है और मैच भी बेहतर खेले जाएंगे।”

Read Also:-ईशांत शर्मा ने खोलें धोनी के छिपे राज, “कैप्टन कूल” MS Dhoni नहीं है कूल, मैदान पर देते हैं बहुत गालियां