IND vs PAK : अब सिर्फ 16 दिन बाद क्रिकेट के मैदान पर होगा भारत और पाकिस्तान के बीच रोमांचक मुकाबला, जानिए कहां होगा इस मुकाबले का आयोजन

IND vs PAK : भारत और पाकिस्तान के बीच पहले एशिया कप और फिर वर्ल्ड कप को लेकर रोमांचक मुकाबला खेला जाएगा। हाई वोल्टेज मुकाबले के काउंट डाउन की शुरुआत भी हो चुकी है। जहां 30 अगस्त से लेकर 17 सितंबर तक एशिया कप वही 5 अक्टूबर से लेकर 19 नवंबर तक वर्ल्ड कप खेला जाएगा। 15 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान के बीच रोमांचक मुकाबला खेला जाएगा। इन दोनों टीमों के मुकाबलों के बीच काफी समय है, लेकिन आने वाले 16 दिनों के अंदर ही भारत और पाकिस्तान के बीच जोरदार भिड़ंत होगी।

दरअसल 14 जुलाई से लेकर 23 जुलाई के बीच श्रीलंका में ACC मेंस इमर्जिंग एशिया कप खेला जाना है, जिसमें भारत और पाकिस्तान सहित आठ टीमें भाग लेंगी। इस टूर्नामेंट के दौरान कुल 15 मैच खेले जाएंगे, भारत और पाकिस्तान को ग्रुप बी में रखा गया है। 16 जुलाई को इन दोनों के बीच मुकाबला खेला जाएगा। भारत और पाकिस्तान के अतिरिक्त नेपाल और यूएई की टीमें भी ग्रुप बी में है। वही बांग्लादेश, श्रीलंका, अफगानिस्तान और ओमान की टीमें ग्रुप ए में मौजूद है।

भारत 2013 में जीत सका था खिताब

इस टूर्नामेंट के दौरान मैदान पर ‘ए’ टीम उतरेगी। वहीं पाकिस्तान की नजरें खिताब हासिल करने में लगी होंगी, क्योंकि 2019 में बांग्लादेश को हराकर पाकिस्तान खिताब जीत चुका है। वहीं भारत की नजर साल 2013 के दमदार प्रदर्शन पर होंगी। भारत ने पाकिस्तान को 9 विकेट से शिकस्त देकर पहला खिताब जीत लिया था। इस दौरान सबसे दिलचस्प बात यह रही, कि जो भारतीय टीम एशिया कप और वर्ल्ड कप में जिस पाकिस्तानी टीम के खिलाफ मैदान पर सामना करने उतरेगी, उनमें से अधिकतर खिलाड़ी साल 2013 में एक-दूसरे के साथ मुकाबला खेल चुके हैं।

कैसा रहा भारत-पाकिस्तान का रिकॉर्ड

इस दौरान टीम इंडिया की अगुवाई सूर्स कुमार यादव ने की थी। वहीं केएल राहुल, जसप्रीत बुमराह, अक्षर पटेल जैसे खिलाड़ी भी मैदान पर दमदार प्रदर्शन करने के लिए उतरे थे। इसके साथ ही पाकिस्तान की तरफ से बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद नवाज जैसे घातक खिलाड़ियों ने भी एंट्री की थी। इस टूर्नामेंट के दौरान इन दोनों टीमों के बीच कुल 4 बार आमना-सामना हुआ, जिसमें भारत को तीन बार जीत मिली वहीं पाकिस्तान सिर्फ एक बार ही जीत हासिल कर सका। पिछले एडिशन के दौरान पाकिस्तान सेमीफाइनल में भारत को 3 रनों से हराने में कामयाब रहा। ऐसी स्थिति में अब भारत के पास इस बार पिछली हार का हिसाब चुकता करने का बेहतरीन अवसर मौजूद है।

Read Also:-IND vs WI: यह 4 खिलाड़ी नहीं ले सकेंगे वेस्टइंडीज दौरे में भाग, मिली शिकायत पर BCCI ने दिखाया बाहर का रास्ता