IND VS NZ: बारिश की वजह से रद्द हुए मुकाबलें के बाद निराश हुए केन विलियमसन, बातों ही बातों में कही ये बड़ी बात
IND VS NZ: बारिश की वजह से रद्द हुए मुकाबलें के बाद निराश हुए केन विलियमसन, बातों ही बातों में कही ये बड़ी बात

IND VS NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाला दूसरा वनडे बारिश की भेंट चढ़ता हुआ दिखाई दिया। रविवार को हुआ तीन मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला हैमिल्टन के सेडॉन पार्क के मैदान में खेला जा रहा था। लेकिन बार-बार बारिश की वजह से बाधित इस मुकाबले को रद्द करना पड़ा। दूसरे मुकाबले का कोई भी नतीजा नहीं निकल पाने की वजह से मेजबान टीम इस सीरीज में अभी भी अपनी 1-0 वाली बढ़त से आगे है। बता दे इस सीरीज का आखिरी और अंतिम मुकाबला 30 नवंबर के दिन खेला जाएगा

Read More : बारिश की वजह से रद्द हुआ मैच तो क्रिकेट की जगह फुटबॉल खेलने लगे भारत और न्यूजीलैंड के खिलाड़ी, देखें वीडियो

रद्द होने के बाद केन विलियमसन ने दिया बड़ा बयान

दूसरा वनडे मुकाबला बारिश की वजह से रद्द होने के बाद मेजबान टीम के कप्तान केन विलियमसन ने ब्रॉडकास्ट से बातचीत करते हुए कहा कि-

‘थोड़ा निराशाज़नक है, ऐसा लग रहा है कि हम जहां जा रहे हैं बारिश वहां पहुंच जा रही है. लेकिन मैच कराने के लिए हमने अच्छा प्रयास किया. पहले वनडे में बढ़िया टीम प्रदर्शन रहा था. लेथम ने शानदार पारी खेली थी. अब क्राइस्टचर्च में तीसरे वनडे का इंतज़ार है.’

‘रैंकिंग तो बस थोड़ी-सी चलती रहती है. लेकिन रैंकिंग एक टीम के रूप में आपके द्वारा की गई कड़ी मेहनत को पहचान दिलाती है. आप कोशिश करते हैं और उन चीजों पर ध्यान केंद्रित करते हैं जिन्हें आप नियंत्रित कर सकते हैं. आप कौन-सी क्रिकेट खेल सकते हैं. यह आप पर निर्भर करता है. मुझे पहले वनडे मुकाबले में अपनी भूमिका निभाना अच्छा लगा.’

इस खिलाड़ी की जमकर की तारीफ

केन विलियमसन ने अपनी टीम के बेहतरीन खिलाड़ी की तारीफ करते हुए कहा कि –

‘वो टिम साउदी सभी प्रारूपों में हमारे लिए अद्भुत खिलाड़ी हैं. वह मैदान पर अपने प्रदर्शन में जितना बदलाव लेकर आए हैं और इतना ही नहीं, मैदान में लंबे समय तक रहने और इतने लंबे समय तक मूल्यवान योगदान देने और हमारे ग्रुप का एक खिलाड़ी होने के नाते उन्हें मनाना और उनकी तारीफ करना हमेशा अच्छा लगता है. बहुत से लोगों ने वह हासिल नहीं किया है जो उनके पास है.’

कुछ ऐसा था मैच का नजारा

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत थोड़ी सी धीमे हुई। टीम के कप्तान सलामी बल्लेबाज शिखर धवन जहां 10 गेंदों में 3 रन बनाने में कामयाब रहे तो वहीं उनके जोड़ीदार शुभमन गिल और मैदान पर आए सूर्यकुमार यादव ने पारी को संभालने का काम किया। जहां गिल ने 42 गेंदों में 45 रन बनाए तो वही सूर्यकुमार यादव ने 25 गेंदों पर 34 रन बना डाले। लेकिन बार-बार आ रही बारिश की वजह से इस मुकाबले को रद्द कर दिया गया।

Read More : न्यूजीलैंड के खिलाफ दीपक हुड्डा ने रचा इतिहास, तूफानी गेंदबाजी कर तोड़ा बुमराह का रिकॉर्ड