IND vs NZ: दूसरा वनडे रद्द होने के बाद संजू को टीम में शामिल न करने पर धवन ने दी सफाई, बताया किस वजह से नहीं दी जगह
IND vs NZ: दूसरा वनडे रद्द होने के बाद संजू को टीम में शामिल न करने पर धवन ने दी सफाई, बताया किस वजह से नहीं दी जगह

भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाली वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला आज हेमिल्टन के सीडन पार्क में खेला गया था। इस मैच में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया तो वहीं टीम इंडिया की बैटिंग चल रही थी। लेकिन अचानक से बारिश में बाधा बनते हुए मैच को रद्द करवा दिया। बार-बार बारिश की वजह से रुके हुए मैच को आखिरकार रद्द करने का निर्णय लिया। हालाकि इस मुकाबले में भारत की प्लेइंग इलेवन में दो बड़े बदलाव देखने को मिले। जिसकी चर्चा हर तरफ हो रही है मैच रद्द होने के बाद कप्तान धवन ने अपना पक्ष रखा।

Read More : साउथ अफ्रीका वनडे सीरीज से भी नहीं मिली जगह तो छलका पृथ्वी शॉ का दर्द, रन बनाने के बावजूद भी नहीं मिल रही टीम में जगह

 धवन ने दिया यह बड़ा बयान

“हमारे वश में नहीं है, आपको बस इंतजार करना होगा। हम खेल शुरू होने का इंतजार कर रहे थे, इसमें कोई मदद नहीं कर सकता। अब तीसरे गेम का इंतजार है। मैं सतह से काफी हैरान था, मुझे लगा कि यह काफी हद तक सेम होगा , लेकिन यह पिछले मैच जितना नहीं था। बल्लेबाजी करना अच्छा था और शुभमन को इस तरह से प्रदर्शन करते देखना काफी उत्साहजनक था।”

संजू को लेकर धवन ने दी सफाई

जब मैच के रद्द होने बाद धवन से पूछा गया कि संजू को अपने प्लेइंग 11 में क्यों शामिल नहीं किया तो इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि-

“हमें एक छठे गेंदबाज की जरुरत थी इसीलिए दीपक हुड्डा को सैमसन की जगह खिलाया गया। इसके अलावा धवन ने कहा कि हम उम्मीद कर रहे थे कि बारिश रुकेगी और मैच पूरा हो पाएगा लेकिन वह नहीं हो पाया। अब हम तीसरे मैच की तैयारियों में जुट जाएंगे।”

30 नवंबर को खेला जाएगा सीरीज का निर्णायक मुकाबला

शिखर धवन की कप्तानी वाली टीम इंडिया न्यूजीलैंड के हाथों पहले मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था। वही दूसरा मुकाबला आज बारिश की वजह से धूमिल हो गया। लेकिन इस सीरीज का तीसरा मुकाबला 30 नवंबर को क्राइस्टचर्च में खेला जाएगा। अगर टीम इंडिया इस मुकाबले को जीतने में कामयाब हो जाती है तो वह सीरीज में 1-1 से अपनी बराबरी कर लेगी। लेकिन अगर भारतीय टीम में मुकाबला हार जाती है। तो कप्तान धवन के नाम खराब रिकॉर्ड दर्ज हो जाएगा।

Read More : IND vs NZ: बारिश की भेंट चढ़ा वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला, सीरीज में न्यूजीलैंड ने बनाई बढ़त