IND vs NZ: बारिश की भेंट चढ़ा वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला, सीरीज में न्यूजीलैंड ने बनाई बढ़त
IND vs NZ : बारिश की भेंट चढ़ा वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला, सीरीज में न्यूजीलैंड ने बनाई बढ़त

भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाला दूसरा वनडे बारिश की भेंट चढ़ता हुआ दिखाई दिया। रविवार को हुआ तीन मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला हैमिल्टन के सेडॉन पार्क के मैदान में खेला जा रहा था। लेकिन बार-बार बारिश की वजह से बाधित इस मुकाबले को रद्द करना पड़ा। दूसरे मुकाबले का कोई भी नतीजा नहीं निकल पाने की वजह से मेजबान टीम इस सीरीज में अभी भी अपनी 1-0 वाली बढ़त से आगे है। बता दे इस सीरीज का आखिरी और अंतिम मुकाबला 30 नवंबर के दिन खेला जाएगा

Read More : न्यूजीलैंड के खिलाड़ी अर्धशतक जड़ते ही धवन ने तोड़ा विव रिचर्डस का रिकार्ड, ODI में रचा इतिहास

बारिश की वजह से रद्द हुआ दूसरा वनडे

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत थोड़ी सी धीमे हुई। टीम के कप्तान सलामी बल्लेबाज शिखर धवन जहां 10 गेंदों में 3 रन बनाने में कामयाब रहे तो वहीं उनके जोड़ीदार शुभमन गिल और मैदान पर आए सूर्यकुमार यादव ने पारी को संभालने का काम किया। जहां गिल ने 42 गेंदों में 45 रन बनाए तो वही सूर्यकुमार यादव ने 25 गेंदों पर 34 रन बना डाले।

50 ओवर की जगह 29 ओवर का हुआ मुकाबला

बारिश की वजह से बाधित इस मुकाबले को 50 ओवर की जगह 29 ओवर का कर दिया गया। लेकिन इसके बावजूद भी कोई भी रिजल्ट नहीं निकला बारिश की वजह से बार-बार इस मुकाबले को रोकना पड़ रहा था। जिसकी वजह से अधिकारियों ने बड़ा कदम उठाते हुए इस मुकाबले को रद्द करना सही समझा।

Read More : वनडे डेब्यू में उमरान ने फेंकी 153 KMPH की रफ्तार से गेंद, निकली न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों की हवा