ND vs NZ: प्लेयर ऑफ द सीरीज का ख़िताब मिलने के बाद हार्दिक ने दिखाई दरियादिली, इन खिलाड़ियों को दिया जीत का पूरा श्रेय
ND vs NZ: प्लेयर ऑफ द सीरीज का ख़िताब मिलने के बाद हार्दिक ने दिखाई दरियादिली, इन खिलाड़ियों को दिया जीत का पूरा श्रेय

IND VS NZ : 1 फरवरी को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टीम जीत के रंग में रंगी हुई नजर आई। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 4 विकेट के नुकसान पर निर्धारित 20 ओवर्स खेलते हुए 335 रनों का टारगेट न्यूजीलैंड को दिया। जवाब में न्यूजीलैंड की टीम की शुरुआत काफी खराब थी। जिसके बाद न्यूजीलैंड की टीम महज 66 रन पर ही सिमट कर रह गई। वही भारत की जीत के बाद टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या काफी खुश दिखाई दिए और उसी के साथ उन्होंने इस पर अपनी प्रतिक्रिया भी दर्ज कराई।

Read More : भारतीय टीम टूटा दुखों का पहाड़, चोटिल होने की वजह से वर्ल्ड कप 2023 से बाहर हुए हार्दिक

कप्तान को मिला प्लेयर ऑफ़ द सीरीज का ख़िताब

मुकाबले में बेहतरीन प्रदर्शन करने के लिए हार्दिक को प्लेयर ऑफ़ द सीरीज के ख़िताब से नवाजा गया जहां हार्दिक ने इस पर बड़ा बयान दिया हैं। उन्होंने कहा है कि

मुझे (मैन ऑफ द सीरीज अवॉर्ड) जीतने में कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन यहां कई ऐसे प्रदर्शन थे जो असाधारण थे। यह मैन ऑफ द सीरीज और ट्रॉफी पूरे सपोर्ट स्टाफ को जाता है, मैं उन सभी के लिए खुश हूं। (चीजों को लीक से हटकर करने पर) सच कहूं तो मैं हमेशा इस तरह का खेल खेलता हूं। मैं पढ़ने की कोशिश करता हूं कि क्या आवश्यक है, पूर्वकल्पित विचार नहीं हैं।

मैं नीचे जाता हूं, तो मैं अपनी शर्तों पर नीचे जाऊंगा

कप्तान यहीं नहीं रुके उन्होंने अपनी बात को आगे बढ़ाया और कहा कि

“अपनी कप्तानी में, मैं इसे सरल रखना चाहता हूं और अपनी हिम्मत को वापस रखना चाहता हूं। मेरा एक सीधा सा नियम है – अगर मैं नीचे जाता हूं, तो मैं अपनी शर्तों पर नीचे जाऊंगा। हमने चुनौतियां लेने की बात की है। जब हमने आईपीएल फाइनल खेला तो हमें लगा कि दूसरी पारी ज्यादा मसालेदार है लेकिन आज इस सतह पर मैं इसे सामान्य मैच बनाना चाहता था क्योंकि यह निर्णायक था। इसलिए हमने पहले बल्लेबाजी की। उम्मीद है कि हम इसी तरह का प्रदर्शन जारी रख सकते हैं।”

भारत ने दिया 234 रनों का लक्ष्य

हार्दिक पांड्या की टीम ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। जहां टीम के सलामी बल्लेबाज ईशान किशन और शुभ्मन गिल से एक अच्छी पारी की शुरुआत की उम्मीद थी तो वही ईशान फेल हो गए और गिल ने शानदार पारी खेलते हुए शतक लगाया है। ईशान किशन ने 1 रन तो वही शुभ्मन गिल ने 63 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 126 रनों की पारी खेली

वहीं तीसरे नंबर पर मैदान पर आए राहुल त्रिपाठी ने 22 गेंदों में 44 रन बनाए सूर्यकुमार यादव का बल्ला आज कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए और उन्होंने 13 गेंदों का सामना करते हुए 24 रन बनाए तो वही टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या ने 17 गेंदों में 30 रन दीपक हुड्डा 2 रन बनाने में कामयाब रहे।

Read More : भारतीय टीम के इस युवा खिलाड़ी को इरफ़ान ने बताया फ्यूचर स्टार, बताया उमरान मलिक और अर्शदीप सिंह से भी ज्यादा घातक