IND vs IRE : आयरलैंड दौरे के लिए 15 सदस्यीय टीम तैयार, 25 साल से कम उम्र के खिलाड़ियों को मिला मौका, 10 की होगी पहली इंटरनेशनल ट्रिप

IND vs IRE : अगस्त महीने में आयरलैंड के खिलाफ भारतीय टीम टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी, जिसके लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) द्वारा बहुत जल्द ही इस दौरे के कार्यक्रम और टीम का ऐलान किया जा सकता है। इसके साथ ही आयरलैंड दौरे पर भारतीय टीम के खिलाड़ियों सहित स्टाफ में भी कई परिवर्तन किए जा सकते हैं।

आयरलैंड दौरे पर भारतीय टीम की कप्तानी की बागडोर युवा सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ को सौंपी जा सकती है। इसके साथ ही सभी युवा खिलाड़ियों को इस सीरीज में मौका दिया जा सकता है, वही हेड कोच राहुल द्रविड़ को भी इस सीरीज से आराम दिया जा सकता है।

कप्तानी की बागडोर पृथ्वी शॉ को जा सकती है सौंपी

आयरलैंड के खिलाफ भारतीय टीम तीन टी-20 मैचों की सीरीज खेलेगी, जिसके लिए बीसीसीआई द्वारा एक यंग टीम का ऐलान किया जा सकता है। इसके साथ ही कप्तानी की बागडोर युवा सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ को सौंपी जा सकती है, क्योंकि रोहित शर्मा सहित सभी सीनियर खिलाड़ियों को आयरलैंड सीरीज से आराम दिया जा सकता है।

इसके साथ ही भारतीय टीम के उप कप्तान हार्दिक पांड्या को भी आयरलैंड के खिलाफ खेली जा रही T20 सीरीज से आराम दिया जा सकता है। इसके साथ ही पृथ्वी शॉ अपनी कप्तानी के दौरान अंडर-19 टीम को चैंपियन का ताज पहना चुके हैं। लेकिन एशियन गेम्स 2023 में पृथ्वी शॉ का चयन नहीं किया गया था, जिसके चलते ऐसा प्रतीत हो रहा है कि वह आयरलैंड के खिलाफ टीम की कप्तानी की बागडोर संभालते नजर आ सकते हैं।

आयरलैंड के खिलाफ T20 सीरीज के लिए संभावित भारतीय टीम का स्क्वाड

आयरलैंड के खिलाफ T20 सीरीज के लिए संभावित भारतीय टीम के स्क्वाड में सम्मिलित खिलाड़ियों में शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, साई सुदर्शन, पृथ्वी शॉ, ईशान किशन, यश धूल, अभिषेक शर्मा, अर्शदीप सिंह, मोहसिन खान, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, नेहाल वढेरा, सुयश शर्मा, अर्जुन तेंदुलकर और यश ठाकुर के नाम शामिल हैं।

Read Also:-ODI World Cup : वर्ल्ड कप के लिए संजय मांजरेकर ने किया टीम इंडिया के स्क्वाड का चयन, शिखर धवन और प्रसिद्ध कृष्णा खेलते आएंगे नजर