IND vs BAN: भारत से हार के बाद बौखलाएं बांग्लादेशी , विराट के ऊपर लगा डाला फेक फील्डिंग का आरोप
IND vs BAN: भारत से हार के बाद बौखलाएं बांग्लादेशी , विराट के ऊपर लगा डाला फेक फील्डिंग का इल्जाम

टीम इंडिया ने टी-20 वर्ल्ड कप के पहले मुकाबले में बांग्लादेश को डकवर्थ लुईस नियम के आधार पर 5 रनों से करारी हार दी है। एडिलेड में बारिश की वजह से बाधित मैच काफी ज्यादा रोमांचक हुआ। बांग्लादेश को जीत के लिए आखिरी ओवर में जहां 20 रनों की दरकार थी। तो वही अर्शदीप ने सिर्फ 24 रन देते हुए बांग्लादेश के मुंह से जीत को खींच लिया। भारतीय टीम के हाथों मिली करारी हार के बाद बांग्लादेश के खिलाड़ी नुरुल हसन काफी तिलमिलाते हुए नजर आए हैं और उन्होंने टीम इंडिया के बेहतरीन खिलाड़ी विराट कोहली को लेकर के एक अजीबोगरीब बयान दे डाला है।

Read More : T20 वर्ल्ड कप के बाद केएल राहुल का टीम इंडिया से कटेगा पत्ता, ये 3 खिलाड़ी हड़प सकते है उनकी जगह

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ उसका वीडियो

सोशल मीडिया पर इसका वीडियो भी काफी तेजी से वायरल हो रहा है। यह घटना दरअसल बांग्लादेश की पारी के दौरान सातवें ओवर के दौरान घटी स्पिनर अक्षय पटेल की बॉल पर ऑफ साइड में शॉट खेलने के बाद लिटन दास ने लिटन दास ने भागकर रन लिया था। तब अर्शदीप सिंह ने फील्डिंग करते हुए बाल को थ्रो किया। लेकिन इसी दौरान बॉल पॉइंट पर खड़े विराट कोहली के पास से भी निकली।

मगर कोहली ने बॉल नहीं पकड़ी पर गेंद पकड़ने के जैसा एक्शन जरूर किया था तब फील्ड अंपायर मराइस इरासमस और क्रिस ब्राउन ने इस बात पर किसी प्रकार का कोई एक्शन नहीं लिया। शायद उन्होंने घटना देखी ही ना हो तब लिटन दास और नजमुल हुसैन शंटो क्रीज पर थे। उन्होंने भी ध्यान नहीं दिया और कोई आपत्ति नहीं जताई

नुरुल हसन ने विराट कोहली पर लगाया आरोप

टीम इंडिया से मिली शर्मनाक हार के बाद बांग्लादेशी खिलाड़ी ने कहा है

“अगर फैसला बांग्लादेश के पक्ष में आता तो स्थिति बदल जाती निश्चित रूप से मैदान गीला था और इसका प्रभाव हम सभी ने देखा उस थ्रो को लेकर मुझे लगा कि वह नकली था। हमने इस बारे में चर्चा की थी अगर पांच जुर्माना उनके ऊपर लगाया जाता तो मैच आज हमारे पक्ष में होता लेकिन दुर्भाग्य से ऐसा कुछ भी नहीं हुआ।”

क्या कहता है फेक फील्डिंग का नियम

क्रिकेट के अनुचित खेल के बारे में नियम 41.5 में बताया गया है कि बल्लेबाज का जानबूझकर ध्यान भटकाने किसी तरह से धोखा देने या किसी तरह की बाधा पहुंचाना मना है यदि ऐसा होता है तो एंपायर इस नियम के तहत एक गेंद को डेड बॉल भी कहा जा सकता है साथ ही बैटिंग टीम के खाते में 5 रन जोड़े जा सकते हैं।

Read More : टीम इंडिया की तरफ से टेस्ट, वनडे और टी20 में इन खिलाड़ियों के नाम पर दर्ज है सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी