टीम इंडिया की तरफ से टेस्ट, वनडे और टी20 में इन खिलाड़ियों के नाम पर दर्ज है सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी
टीम इंडिया की तरफ से टेस्ट, वनडे और टी20 में इन खिलाड़ियों के नाम पर दर्ज है सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी

1932 में टीम इंडिया ने अपना पहला टेस्ट 1974 में पहला वनडे और साल 2006 में पहला t20 अंतरराष्ट्रीय खेला इस दौरान भारत की तरफ से कई सारे ऐसे खिलाड़ी देखने को मिले। जिन्होंने अपने प्रदर्शन के चलते सबको प्रभावित किया। टेस्ट मैच में जहां वीनू मांकड़, सुनील गावस्कर,वीरेंद्र सहवाग और गौतम गंभीर जैसे खिलाड़ियों ने अपना सिक्का जमाया। तो वही वनडे में तेंदुलकर, गांगुली, सहवाग और गंभीर से लेकर मौजूदा समय के कप्तान रोहित शर्मा और शिखर धवन का नाम भी आता है।

T20 में रोहित शर्मा के अलावा केएल राहुल का नाम भी शामिल हैं। हालांकि टीम इंडिया की तरफ से अभी तक क्रिकेट के हर फॉर्मेट में कई जगह यादगार ओपनिंग साझेदारी जोड़ियां देखने को मिली है लेकिन आज हम हर फॉर्मेट में टीम इंडिया की तरफ से बड़ी ओपनिंग साझेदारी करने के लिए रिकॉर्ड के बारे में आपको बताने वाले है।

टेस्ट मैच

सन 1956 में न्यूजीलैंड के भारत दौरे पर पांचवा टेस्ट मैच चेन्नई में खेला गया था। जहां भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 3 विकेट के नुकसान पर 537 रनों का एक विशाल स्कोर बनाया था। जिसके जवाब में मैदान पर उतरी न्यूजीलैंड की टीम पहली पारी में 209 रन और दूसरी पारी में 219 रन बनाकर के सिमट कर रह गई थी।

उन्हें एक पारी में और 109 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। हालाकिं जानकारी के लिए आपको बता दें कि इस मैच में टीम इंडिया की एकमात्र पारी में वीनू मांकड़ और पंकज रॉय ने पहले विकेट के लिए 413 रनों की शानदार साझेदारी निभाई थी। जो आज तक भारत की तरफ से टेस्ट मैच की सबसे बड़ी पारी मानी जाती है।

Read More : IND vs AUS: नागपुर के मैदान में खूब चलता है केएल राहुल का बल्ला, वही रोहित शर्मा रहते है खामोश, देखें आकड़ें

वनडे मैच

वनडे अंतरराष्ट्रीय में भारत की तरफ से पहले विकेट की सबसे बड़ी साझेदारी निभाने का रिकॉर्ड बेहतरीन सलामी जोड़ी तेंदुलकर और गांगुली के नाम पर है। जिन्होंने साल 2001 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली गई त्रिकोणीय सीरीज में एक मैच में केन्या के खिलाफ पहले विकेट के लिए 258 रनों की शानदार साझेदारी निभाई थी।

पॉल में खेले गए मैच में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 3 विकेट के नुकसान पर 351 रन बनाए वही जवाब में उतरी केन्या की टीम 5 विकेट के नुकसान पर 165 रन बनाकर ही सिमट गई थी। हालांकि टीम इंडिया की तरफ से वनडे में पहले विकेट के लिए 250 से ज्यादा रनों की साझेदारी इसके अलावा एक बार और इन्हीं दोनों बल्लेबाजों ने ऐसी ही बेहतरीन साझेदारी दिखाई थी जब 1998 में श्रीलंका के खिलाफ खेलते हुए इन दोनों खिलाड़ियों ने 252 रन बनाए थे।

टी-20 फॉर्मेट

T20 अंतरराष्ट्रीय में टीम इंडिया की तरफ से सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी का रिकॉर्ड रोहित शर्मा और केएल राहुल के नाम पर आता है। साल 2017 में श्रीलंका के खिलाफ इंदौर में T20 खेलते हुए इन दोनों ही बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 165 रन बनाए थे। जिसकी बदौलत टीम इंडिया 5 विकेट के नुकसान पर 260 रन बना पाई थी।

हालांकि मैदान पर उतरी श्रीलंका की टीम 172 रन ही बना पाई थी जहां रोहित शर्मा ने 43 गेंदों में 118 रनों की शानदार पारी खेली तो वही T20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे तेज शतक बनाने का रिकॉर्ड भी बनाया। केएल राहुल ने 49 गेंदों को खेलते हुए 79 रनों की पारी खेली लेकिन इस दौरान अपना शतक पूरा करने से चूक गए थे।

Read More : ICC T20 WORLD CUP: खराब फॉर्म से परेशान केएल राहुल की जगह इन 3 खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका