IND vs BAN 1st Test: जानिए कहां और कैसे Live देख सकेंगे पहला टेस्ट मैच, प्लेइंग 11 के साथ कैसा होगा पिच का मिजाज

भारत और बांग्लादेश के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज 14 दिसंबर बुधवार को चटगांव जहुर अहमद चौधरी स्टेडियम में खेला जाएगा। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल को देखते हुए भारतीय टीम के लिए यह सीरीज काफी अहम है। ऐसे में भारत को हर हाल में सीरीज को जीतना होगा। तो चलिए आज हम आपको बताते हैं भारत की प्लेइंग इलेवन सहित मैदान की पिच रिपोर्ट के बारे में।

Read More : किसी महूसियत से कम नहीं है भारतीय टीम के लिए साल 2022, एक दो नहीं पूरे 8 बार शर्मनाक हार झेला भारत

एक नजर मैच डिटेल पर

भारत और बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट मुकाबला 24 दिसंबर बुधवार के दिन खेला जाएगा । पहले टेस्ट मैच का आयोजन चटगांव के जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम में होगा। बता दें भारतीय समय के मुताबिक 9:00 बजे से खेल प्रारंभ हो जाएगा। वहीं टॉस की प्रक्रिया करीब 8 ;30 पर संपन्न होगी।

एक नजर पिच रिपोर्ट पर

चटगांव के जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम की पिच गेंदबाजों के लिए मददगार होती हैं। यहां पहली पारी कौशल करीब 215 रनों का है तो वहीं 23 में से 15 बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम मुकाबला जीतने में कामयाब होती है। हालांकि इस मैदान पर नहीं गेंद बल्ले पर अच्छी आती है लेकिन स्पिनर्स के लिए पिच पर गेंदबाजी करना बहुत आसान हो जाता है और मिडिल ओवर में गेंदबाज बल्लेबाजों पर हावी होते हैं। जिसकी वजह से बल्लेबाजों को सेट होने में थोड़ा सा समय लगता है।

एक नजर दोनों की संभावित प्लेइंग इलेवन पर

भारत– केएल राहुल (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा (उपकप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, उमेश यादव और मोहम्मद सिराज।

बांग्लादेश- शाकिब अल हसन (कप्तान), मोमिनुल हक, अनामुल हक, लिटन दास, मुश्फिकुर रहीम, नजमुल होसैन शांतो, मेहदी हसन मिराज, तस्कीन अहमद, इबादत हुसैन, तैजुल इस्लाम और शोरिफुल इस्लाम।

Read More : BCCI Selection Committee: जल्द हो सकता है चयन समिति के अध्यक्ष के नाम का ऐलान, कभी राहुल और रोहित शर्मा को सुनाई थी खूब-खरीखोटी