BCCI Selection Committee: जल्द हो सकता है चयन समिति के अध्यक्ष के नाम का ऐलान, कभी राहुल और रोहित शर्मा को सुनाई थी खूब-खरीखोटी
BCCI Selection Committee: जल्द हो सकता है चयन समिति के अध्यक्ष के नाम का ऐलान, कभी राहुल और रोहित शर्मा को सुनाई थी खूब-खरीखोटी

BCCI: T20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम की करारी हार के बाद बीसीसीआई ने बड़ा कदम उठाते हुए भारतीय टीम की सेलेक्शन कमिटी को बर्खास्त कर दिया था। हालांकि इसके बाद जिन लोगों से इस पद के लिए आवेदन मांगे गए थे। उसमें कई सारे दिग्गजों ने अपना फॉर्म भरा है। लेकिन इसमें एक नाम है ऐसा है जो इस रेस में सबसे आगे चल रहा है और जल्द ही इस खिलाड़ी के नाम की घोषणा भी की जा सकती है। तो आखिर कौन है वह खिलाड़ी चली आपको बताते हैं।

Read More : इन 3 खिलाड़ियों के साथ की गई बीसीसीआई द्वारा नाइंसाफी, भारतीय टीम में नहीं मिले ज्यादा मौके

बीसीसीआई जल्द कर सकती है इसका ऐलान

इनसाइड स्पोर्ट की एक रिपोर्ट के मुताबिक बीसीसीआई के एक सूत्र ने बताया है कि

‘नई सेलेक्शन कमिटी को अंतिम रूप दिया जाएगा. इस महीने के अंत के पहले नई चयन समिति की घोषणा की जाएगी. वेंकटेश प्रसाद सबसे अनुभवी क्रिकेटरों में से एक हैं जिन्होंने इस पद के लिए अपना नाम दर्ज कराया है. इस पर कोई औपचारिक चर्चा नहीं हुई है, लेकिन उन्हें नया अध्यक्ष के रूप में सभी से विश्वासमत मिलने की संभावना है’.

राहुल -रोहित को लगाई थी जमकर लताड़

बांग्लादेश खिलाफ लगातार दो हार के बाद प्रसाद ने ट्वीट करके टीम इंडिया के दिग्गजों की लताड़ लगाई और साथ ही कहा कि-

‘पूरी दुनिया में भारत कई क्षेत्रों में काफी आगे है. बात जब सीमित ओवर्स की क्रिकेट खेलने की आती है तो फिर हमारी अप्रोच 10 पुरानी है. इंग्लैंड ने 2015 वर्ल्ड कप के बाद अपनी सोच में बदलाव किया और मुश्किल फैसले लिए और अब वह एक शानदार टीम बन चुकी है. भारत को भी इसी तरह के फैसले लेने की जरूरत है.

हमने आईपीएल की शुरुआत के बाद से ही कोई भी टी20 वर्ल्ड कप नहीं जीता है. वहीं पिछले पांच सालों की बात करें तो बेकार की बाईलेट्रल सीरीज जीतने के अलावा वनडे में भी हमारा रिकॉर्ड खराब रहा है. हमने अपनी गलतियों से कुछ सीखा नहीं है. इसी वजह से हम अच्छी टीम नहीं बना पा रहे.’

कुछ ऐसा रहा खिलाड़ी का क्रिकेट करियर

बात अगर भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद की करें तो इस खिलाड़ी का करियर काफी शानदार रहा है। उन्होंने भारत के लिए अभी तक अपने करियर में 161 वनडे मुकाबले खेले हैं और इन मुकाबलों में खिलाड़ी ने 190 छह विकेट लिए हैं। इतना ही नहीं टिप्स टेस्ट मैच मैं भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले खिलाड़ी ने टेस्ट में 96 विकेट लिए हैं। वर्तमान में क्रिकेट कमेंट्री बॉक्स में नजर आते हैं। आपको बता दें कि इस खिलाड़ी ने भारत के हेड कोच पद के लिए भी एक बार आवेदन किया था। लेकिन वह टीम के हेड कोच नहीं बन पाए थे।

Read More : नीदरलैंड के खिलाफ भारतीय टीम में होंगे कई बड़े बदलाव, इन 11 खिलाड़ियों के साथ उतर सकता है भारत