IND vs BAN: बांग्लादेश के खिलाफ टीम चुनने में केएल राहुल से हुई बड़ी चूक, इस मैच विनर खिलाड़ी को किया बाहर
IND vs BAN: बांग्लादेश के खिलाफ टीम चुनने में केएल राहुल से हुई बड़ी चूक, इस मैच विनर खिलाड़ी को किया बाहर

रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में भारत बनाम बांग्लादेश के बीच आज से दो टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज हो चुका है। जिसका पहला मुकाबला आज चटगांव गांव में खेला जा रहा है। हालांकि टीम के नियमित कप्तान रोहित के चोटिल होने के बाद जहां टीम की कमान केएल राहुल के हाथों में हैं तो वहीं उन्होंने इस मुकाबले में अपनी प्लेइंग इलेवन का चुनाव करने में एक बड़ी गलती कर दी है। जिसका खामियाजा उन्हें करारी हार के साथ भी भुगतना पड़ सकता है। दरअसल केएल राहुल ने अपनी टीम में उस खिलाड़ी को शामिल नहीं किया है जो उन्हें जीत का ताज पहना सकता था ।

Read More : IND vs BAN: ‘ अभी हमें इस चीज़ और काम करना होगा’ टीम को मिली करारी शिकस्त के बाद रोहित शर्मा ने गिनाई गलतियां

प्लेइंग इलेवन चुनने में गलती कर बैठे केएल राहुल

दरअसल बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट में केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया और इसी के साथ उन्होंने अपनी टीम के चयन में भारी चूक करती है। दरअसल उन्होंने अपनी गेंदबाजी डिपार्टमेंट में अक्षर पटेल रविचंद्रन अश्विन कुलदीप सेन सिराज और उमेश यादव को मौका दिया। लेकिन उन्होंने एक ऑलराउंडर की बढ़ोतरी करने के चक्कर में कैसे खिलाड़ी को नजरअंदाज कर दिया। जो टीम के लिए एक मैच विनर की भूमिका निभा सकता था।

इस मैच विनर खिलाड़ी को किया नजरअंदाज

टीम इंडिया के लिए कप्तानी कर रहे केएल राहुल के पास अपनी प्लेइंग इलेवन में शार्दुल ठाकुर जैसे बेहतरीन गेंदबाज ऑलराउंडर को शामिल करने का एक अच्छा मौका था। लेकिन राहुल इस मौके को गवाते हुए तक मोहम्मद सिराज और उमेश यादव को ही अपने खेमे में शामिल किया। जिसकी वजह से भारतीय टीम में इस समय तेज गेंदबाज की कमी है। जो उन्हें पहले टेस्ट में चलती हुई दिखाई भी दे सकती है।

भारत की जीत में निभा सकते थे बड़ी भूमिका

अगर केएल राहुल अक्षर पटेल की जगह अपनी प्लेइंग इलेवन में शार्दुल ठाकुर को मौका देते तोशार्दुल टीम इंडिया को निचले क्रम में मजबूती मिलती। बल्कि शार्दुल ठाकुर एक अच्छी गेंदबाज के साथ-साथ अच्छी बल्लेबाज़ी करने में भी माहिर है। वही वह मैदान पर भी काफी एक्टिव बिल्डर के रूप में दिखाई देते हैं। शार्दुल ठाकुर की मौजूदगी से ना सिर्फ भारत के गेंदबाजों को फायदा मिलता है बल्कि टीम इंडिया के जीतने के चांस भी ज्यादा हो जाते।

Read More : टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भारत की हार के बाद रोहित शर्मा की कप्तानी पर लटकी तलवार, जल्द ले सकते है बड़ा फैसला