टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भारत की हार के बाद रोहित शर्मा की कप्तानी पर लटकी तलवार, जल्द ले सकते है बड़ा फैसला
टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भारत की हार के बाद रोहित शर्मा की कप्तानी पर लटकी तलवार, जल्द ले सकते है बड़ा फैसला

सेमीफाइनल मुकाबले में टीम इंडिया को इंग्लैंड के हाथों बुरी तरह 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा हैं। जिसके बाद टीम इंडिया का टी20 वर्ल्ड कप जीतने का सपना अधूरा रह गया हैं। भारत की इस शर्मनाक हार के बाद सोशल मीडिया पर टीम की काफी आलोचना भी हो रही हैं। इन सबके बीच टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा को लेकर एक खबर सामने आई हैं। रोहित इस हार के बाद जल्द ही अपनी कप्तानी को लेकर एक बड़ा फैसला ले सकते हैं।

Read More : टीम इंडिया की हार से टूटा एमएस धोनी का दिल, टेनिस का फाइनल खेलने मैदान में नहीं आया ये खिलाड़ी

जल्द ले सकते है बड़ा फैसला

टी20 वर्ल्ड कप में भारत के सेमीफाइनल मुकाबला हारने के बाद सोशल मीडिया में लगातार टीम के कप्तान रोहित की कप्तानी पर सवाल उठ रहे हैं। जहां इस हार से मायूस रोहित की आखों से आंसू देखे गए। तो वहीं इस हार के बाद लगातार इस बात के कयास लगाएं जा रहे हैं कि रोहित जल्द ही अपनी कप्तानी छोड़ने का फैसला ले लेंगे। हालाकिं इस बात पर भी चर्चा काफी गर्म है कि रोहित के कप्तानी छोड़ने के बाद हार्दिक को कप्तानी की कमान सौंपी जा सकती हैं।

दो बड़े टूर्नामेंट में फेल हुई रोहित की कप्तानी

रोहित शर्मा के पास बतौर कप्तान भारत को दो बड़े टूर्नामेंटों में जिताने का एक खास मौका था। लेकिन रोहित शर्मा भारत को किसी भी टूर्नामेंट में जीत नहीं दिला पाए। एशिया कप 2022 में टीम इंडिया का प्रदर्शन काफी दादा निराशाजनक था। जिसकी वजह से टीम बाहर हो गई वर्ल्ड कप में शानदार शुरुआत करने वाली टीम इंडिया ने सेमीफाइनल तक काफी अच्छे खेल का प्रदर्शन दिखाया। लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ हारने के बाद भारत का सफर इस टूर्नामेंट में यहीं खत्म हो गया।

न्यूजीलैंड दौरे के लिए इस खिलाड़ी को बनाया कप्तान

T20 वर्ल्ड कप के तुरंत बाद भारत को न्यूजीलैंड दौरे पर जाना है। जहां पर टीम इंडिया को तीन वनडे और तीन टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है इसके लिए भारतीय टीम की कमान हार्दिक पांड्या के हाथों में सौंपी गई है। तो वही हेड कोच राहुल द्रविड़ को आराम देकर इस दौरे के लिए वीवीएस लक्ष्मण को टीम का नया कुछ घोषित किया गया है।

Read More : जीत के बाद कोच द्रविड़ ने सूर्यकुमार यादव को लगाया गले, सेमीफाइनल में एंट्री पर टीम इंडिया ने मनाया जश्न