BAN vs IND: पहले आर अश्विन के आगे टेके घुटने, फिर सिराज-कुलदीप की तूफानी आंधी में उड़ी बांग्लादेश की टीम
BAN vs IND: पहले आर अश्विन के आगे टेके घुटने, फिर सिराज-कुलदीप की तूफानी आंधी में उड़ी बांग्लादेश की टीम

भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला चटगांव में खेला जा रहा है। जहां टॉस जीतकर टीम इंडिया के कप्तान ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया तो वही टीम ने पहले दिन की समाप्ति पर छह विकेट के नुकसान पर 278 बनाए। आज मुकाबले का दूसरा दिन है। जहां आर अश्विन कुलदीप यादव ने शानदार बल्लेबाजी कर टीम इंडिया के स्कोर को 400 से पार पहुंचाया है। बता दें कि भारत के लिए चेतेश्वर पुजारा श्रेयस अय्यर और आर अश्विन ने बेहतरीन अर्धशतकीय पारी खेली है। बता दें बांग्लादेश ने दूसरे दिन की समाप्ति पर 8 विकेट नुक्सान पर 133 रन बनायें हैं।

Read More : IND vs BAN: बांग्लादेश के खिलाफ टीम चुनने में केएल राहुल से हुई बड़ी चूक, इस मैच विनर खिलाड़ी को किया बाहर

भारत में चुनी पहले बल्लेबाजी

भारतीय कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। हालांकि टीम इंडिया की शुरुआत काफी ज्यादा खराब थी। जहां शुभ्मन गिल 20 रन बनाकर अपना विकेट गंवा बैठे थे तो वही लोकेश राहुल भी महज 22 रन बनाकर पवेलियन पहुंच चुके थे। इसके बाद मैदान में आए विराट कोहली 1 रन के बाद अपना विकेट गंवा बैठे। हालांकि 48 के स्कोर पर 3 विकेट जाने के बाद भारतीय टीम काफी मुश्किल में थी।

जिसके बाद पंत और पुजारा ने भारतीय टीम के लिए संकटमोचक बनने का काम किया और दोनों ने चौथे विकेट के लिए 64 रनों की शानदार साझेदारी की। पंत 46 रन बनाकर आउट हो गए। पंत के आउट होने के बाद पुजारा मैदान में उतरे और अय्यर के साथ मिलकर पारी को पटरी पर लाने का काम किया।

दोनों ने बेहतरीन बल्लेबाजी की और अपने-अपने अर्धशतक पूरा किया जहां पुजारा ने दिन के अंत में शतक बनाने से ठीक पहले अपना विकेट गंवाया तो वहीं उन्होंने 90 रनों की पारी खेली। जिसके बाद अक्षर में श्रेयस के साथ मिलकर 19 रन जोड़े। लेकिन दिन की आखिरी गेंद पर वह भी आउट हो गए। हालांकि दूसरे दिन की शुरुआत में भी श्रेयस अय्यर पवेलियन पहुंच चुके थे जिसके बाद कुलदीप यादव और अश्विन ने टीम इंडिया की पारी को संभालते हुए आठवें विकेट के लिए 92 रनों की साझेदारी की और भारत के स्कोर को 385 रनों तक पहुंचाया।

अश्विन ने 58 रन तो वही कुलदीप यादव ने 40 रन बनाए आखरी में उमेश यादव ने दो छक्कों की मदद से भारत के स्कोर को 404 रनों तक पहुंचाया। बात अगर गेंदबाजी की करें तो बांग्लादेश की तरफ से तैजुल इस्लाम और मेहंदी हसन मीराज ने चार चार विकेट लिए वहीं खलील [अहमद और इबादत हसन ने एक-एक विकेट लिया।

मोहम्मद सिराज ने उड़ाए बांग्लादेशी बल्लेबाजों के परखच्चे

405 रनों के के लक्ष्य का पीछा करने मैदान में उतरी बांग्लादेश टीम की शुरुआत बिल्कुल भी अच्छी नहीं थी। 60 गेंदों के अंदर ही टीम के 4 विकेट गिर चुके थे जिसमें भारतीय टीम के युवा तेज तर्रार गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने बड़ी भूमिका निभाई। मैदान पर उनकी आक्रमक गेंदों के आगे बांग्लादेशी बल्लेबाज टिकने में नाकाम रहे।

बांग्लादेश के सलामी बल्लेबाज नजमुल हसन शान्तो ने शून्य पर अपना विकेट गंवा बैठे तो वही जाकिर हसन भी टीम के लिए 20 रन बना पाए। जिसके बाद मैदान में उतरे यासिर अली ने भी 17 गेंदों का सामना करते हुए 4 रनों की पारी खेली। वहीं मोहम्मद सिराज ने एक बार फिर से अपनी दमदार गेंदबाजी का प्रदर्शन देते हुए लिटन दास को भी 24 रनों पर पवेलियन का रास्ता दिखाया।

मुशफिकुर रहीम भी 28 रनों का योगदान टीम के लिए दे पाए । जिसके बाद बांग्लादेशी कप्तान शाकिब अल हसन से टीम को बड़ी उम्मीदें थी। लेकिन वह भी 3 रन बनाकर अपना विकेट गंवा बैठे वही नुरुल हसन ने अभ बांग्लादेश के लिए 16 रनों का योगदान दिया .बता दें बांग्लादेश ने दूसरे दिन की समाप्ति पर 8 विकेट नुक्सान पर 133 रन बनायें हैं।

Read More : किसी महूसियत से कम नहीं है भारतीय टीम के लिए साल 2022, एक दो नहीं पूरे 8 बार शर्मनाक हार झेला भारत