IND vs BAN: भारत की आंधी में उड़ी बांग्लादेश तो बौखलागई पकिस्तान, जानिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप पाइंट्स टेबल का मौजूदा हाल
IND vs BAN: भारत की आंधी में उड़ी बांग्लादेश तो बौखलागई पकिस्तान, जानिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप पाइंट्स टेबल का मौजूदा हाल

भारतीय टीम इस समय बांग्लादेश दौरे पर मेजबान टीम के साथ टेस्ट सीरीज खेलने में व्यस्त है। भारत ने भले ही वनडे सीरीज में 2-1 से करारी हार का सामना किया हो। लेकिन आखिरी वनडे मुकाबले में टीम ने कमाल का प्रदर्शन दिखाते हुए बड़े अंतर से जीत को अपने नाम किया। वही वनडे के बाद टेस्ट के पहले मुकाबले में भी भारत ने अपने दमखम को बरकरार रखते हुए 188 रनों के साथ इस मुकाबले को जीत लिया है और 1-0 से अपनी बढ़त को आगे किया है । लेकिन भारत की इस जीत के साथ ही वर्ल्ड चैंपियनशिप प्वाइंट्स टेबल में क्या बदलाव हुए हैं चलिए आपको बताते हैं।

Read More : बुमराह से भी घातक गेंदबाजी करता था ये भारतीय गेंदबाज, रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ ने नजर अंदाज कर किया इस खिलाड़ी का करियर बर्बाद

नंबर 3 में हुई भारत की एंट्री

भारतीय टीम ने पिछला वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप खेला था। लेकिन भारत जीत को अपने नाम नहीं कर पाई थी। साल 2021 साल 2023 के साइकिल में चल रही चैंपियनशिप में ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका ने अपना कब्जा जमा रखा है। लेकिन भारत जिस तरीके से प्रदर्शन देती हुई नजर आ रही है। उसको देखकर यह कहना गलत नहीं होगा कि वह फाइनल में भी अपनी जगह बनाती हुई नजर आ सकती है।

भारत की जीत के बाद पॉइंट टेबल में हुआ बदलाव

टीम इंडिया ने बांग्लादेश को पहले टेस्ट मैच में हराकर प्वाइंट्स टेबल में नंबर 3 में अपनी दस्तक दे दी है। बांग्लादेश 11 मैच में एक जीत के साथ 16 पॉइंट 6 नावें पायदान पर आ चुकी है। वहीं टीम इंडिया अब 13 मुकाबलों में 7 जीत और 87 पाइंट्स के साथ नंबर-3 पर आ गई है।

वहीं ऑस्ट्रेलिया अभी भी 12 मैचों में 8 जीत के साथ 108 पॉइंट के साथ नंबर वन पर साउथ अफ्रीका की टीम। 10 मैचों में 6 जीत और 72 पॉइंट्स के साथ नंबर दो पर मौजूद है। श्रीलंका 10 मैचों में छह जीत और 64 पॉइंट के साथ चौथे नंबर पर काबिज है।

वर्ल्ड कप टेस्ट चैंपियनशिप से पाकिस्तान का कटा पत्ता

पाकिस्तान हाल ही में इंग्लैंड के साथ टेस्ट सीरीज खेलने में व्यस्त है और जहां इंग्लैंड लगातार पाकिस्तान को धोने का काम कर रहा है तो वही टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड की टीम लगातार जीत के साथ 2-0 से अभी आगे चल रही है। इंग्लैंड जीत से किस मैचों में 9 जीत और 112 पॉइंट के साथ पांचवें स्थान पर है। वहीं पाकिस्तान की टीम लगातार हार के बाद 11 मैचों में चार जीत और 56 पाइंट के साथ छठे स्थान पर है। यानी कि पाकिस्तान लगभग वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की रेस से बाहर हो चुकी है। भारत की जीत से भी पाकिस्तान को नुकसान हो रहा है।

Read More : WTC POINTS TABLE: इंग्लैंड से करारी शिकस्त के बाद वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप से बाहर हुआ पाकिस्तान, अब इन दो टीमों के बीच होगा फाइनल मुकाबला