BAN vs IND: पुजारा-श्रेयस की धुआंधार बल्लेबाजी ने तोड़ी बांग्लादेश के गेंदबाजों की कमर, पहले दिन के खेल में बनाए 278 रन

BAN vs IND: भारत बनाम बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज की शुरुआत हो चुकी है। दो मैचों की श्रृंखला के पहले मुकाबले की शुरुआत आज 14 दिसंबर से चटगांव में हुई है पहले दिन के खेल में मेहमान टीम इंडिया ने बांग्लादेश को बैकफुट पर धकेल दिया। टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरी टीम इंडिया की शुरुआत कुछ खास नहीं थी। लेकिन दिन का खेल खत्म होने तक चेतेश्वर पुजारा और श्रेयस अय्यर ने शानदार पारी की बदौलत भारत को संयुक्त रूप से 2 78 रनों का स्कोर दे दिया।

Read More : पाकिस्तान पहुंचते ही इंग्लैंड पर टुटा दुखों का पहाड़, टेस्ट सीरीज से पहले चोटिल हुआ ये खिलाड़ी

मैदान पर डगमगा गई टीम इंडिया

टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरी टीम इंडिया की शुरुआत कुछ खास नहीं थी। जहां कप्तान केएल राहुल और शुभमन पारी की शुरुआत करने के लिए मैदान पर उतरे तो दोनों ने 41 रनों की साझेदारी की। हालांकि गिल ने 20 रन तो वही केएल राहुल महज 22 रन बनाकर ही अपना विकेट गंवा बैठे। इसके बाद मैदान पर आए विराट कोहली 1 रन पर ही आउट हो गए थे। भारतीय टीम की शुरुआत थोड़ी ढीली थी।

लेकिन मैदान पर उतरे टेस्ट क्रिकेट के धुरंधर ऋषभ पंत ने आक्रमक तरीके से बल्लेबाजी करना शुरू किया और उनके साथ चेतेश्वर पुजारा ने भी क्रीज का रक छोर संभाला पंत की आतिशी पारी में छह चौके और दो छक्के देखने को मिले। जिसके चलते उन्होंने भारत को 112 स्कोर पर पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई।

बांग्लादेश पर हावी हुए यह दो खिलाड़ी

ऋषभ पंत की ताबड़तोड़ पारी ने जहां बांग्लादेश के मजबूत गेंदबाजों की कमर तोड़ी तो वही चेतेश्वर पुजारा और श्रेयस अय्यर ने गेंदबाजों को आड़े हाथों लेना शुरू कर दिया। दोनों बल्लेबाजों ने पांचवें विकेट के लिए 149 रनों की साझेदारी की। दिन का खेल खत्म होने के आधा घंटे के अंदर ही पुजारा 90 रनों के निजी स्कोर पर पहुंच गए थे जिसके बाद बांग्लादेश गेंदबाज तेजल ने उनको पवेलियन का रास्ता दिखाया।हालांकि 90 ओवर का खेल पूरा होने पर भारत ने 5 विकेट के नुकसान पर 278 रन बना लिए थे।

Read More : बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए इंडिया ए टीम का हुआ ऐलान, इस युवा खिलाड़ियों को मिला पहली बार मौका