बांग्लादेश दौरे के साथ ही खत्म हो सकता है इस दिग्गज खिलाड़ी का सफर, ख़राब प्रदर्शन कर बढ़ा रहा है टीम इंडिया का सिर दर्द
बांग्लादेश दौरे के साथ ही खत्म हो सकता है इस दिग्गज खिलाड़ी का सफर, ख़राब प्रदर्शन कर बढ़ा रहा है टीम इंडिया का सिर दर्द

भारत और बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला शनिवार के दिन यानी कि 10 दिसंबर को खेला जाएगा । वैसे तो बांग्लादेश की टीम इस सीरीज में पहले से ही बढ़त के साथ आगे चल रही है। लेकिन आखिरी मुकाबले में टीम इंडिया को अपनी लाज बचाने के लिए हर हाल में जीतना होगा। लेकिन सीरीज के आखिरी मुकाबले में भारत के कई सारे खिलाड़ियों का सफर समाप्त हो सकता है। पिछले काफी समय से ये खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रहे हैं। जिसके बाद यह कयास लगाए जा रहे हैं किन खिलाड़ियों के लिए बांग्लादेश की सीरीज आखरी साबित हो सकती है।

Read More : आईपीएल के मिनी ऑक्शन में इन 3 भारतीय अनकैप्ड खिलाड़ियों पर लगेगी करोड़ों की बोली

शिखर धवन का कट सकता है पता

इस लिस्ट में सबसे पहला नाम आता है भारतीय टीम के ओपनर खिलाड़ी शिखर धवन का। जो काफी लंबे समय से आउट ऑफ द फॉर्म चल रहे हैं और बांग्लादेश के खिलाफ धवन बुरी तरीके से फ्लॉप साबित हुए है। बात अगर इनके प्रदर्शन की करें तो इन्होंने सीरीज के शुरुआती मैचों में 20 से ज्यादा रन नहीं बनाए हैं।

इसके अलावा न्यूजीलैंड दौरे पर भी धवन का बल्ला कुछ खास कमाल नहीं दिखाई दिया था। खिलाड़ी के लगातार खराब प्रदर्शन को देखने के बाद यह कयास लगाए जा रहे हैं कि धवन की इस नाकामी का बोझ टीम इंडिया बोल नहीं सकती। यही कारण है कि इस खिलाड़ी किस खिलाड़ी का सफर बांग्लादेश सीरीज के साथ खत्म हो सकता है।

धवन की जगह 2 खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका

भारतीय टीम को अगले साल वनडे वर्ल्ड कप खेलना है और ऐसे में अगर शिखर धवन टीम से बाहर हो जाते हैं तो उनकी जगह पृथ्वी शॉ और शुभमन का नाम तेजी से सबके सामने आ रहा है। यह दोनों ही खिलाड़ी अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। ऐसे में अगर बात गिल की करें तो गिल इस साल भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय वनडे मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे हैं। वही पृथ्वी ने भी घरेलू लीग में ताबड़तोड़ रन बनाए हैं। बता दें कि पृथ्वी शॉ ने 53 लिस्ट ए मैचों के दौरान 52.54 की बेहतरीन औसत के साथ 2627 रन बनाए हैं। जिसमें उनके नाम पर 8 शतक और 11 अर्धशतक भी शामिल है।