3 सबसे बड़े मैच विनर हुए बाहर, कैसे करेगी ODI Series में टीम इंडिया बांग्लादेश का सामना
3 सबसे बड़े मैच विनर हुए बाहर, कैसे करेगी ODI Series में टीम इंडिया बांग्लादेश का सामना

IND vs BAN : न्यूजीलैंड के बाद अब टीम इंडिया 4 दिसंबर से बांग्लादेश का दौरा करने वाली है, जहां तीन मैचों की वनडे सीरीज (ODI Series) के साथ-साथ भारत दो मैचों की टेस्ट सीरीज भी खेलेगा। इस दौरे में कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, समेत और भी कई दिग्गज खिलाड़ी खेलते नजर आएंगे। लेकिन इसके साथ-साथ कई बेहतरीन खिलाड़ियों का नाम इस लिस्ट में मौजूद भी नहीं है।

हालिया मैचों में टीम के लिए बेहतरीन प्रदर्शन करने के बाद भी बांग्लादेश के दौरे पर इन खिलाड़ियों का चुना जाना समझ से बाहर है। इस आर्टिकल के जरिए हम ऐसे तीन खिलाड़ियों के बारे में बात करेंगे, जिन्हें बांग्लादेश (IND vs BAN)के खिलाफ सीरीज में शामिल ना करना भारतीय टीम को महंगा साबित हो सकता है।

सूर्यकुमार यादव

मौजूदा समय में भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे सफलतम बल्लेबाज साबित हो रहे सूर्यकुमार यादव बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज में नहीं चुने गए हैं पिछले कई मुकाबलों के दौरान यह खिलाड़ी टीम के लिए बेहतरीन प्रदर्शन कर चुका है। T20 अंतरराष्ट्रीय में दो शतक जड़ने वाले सूर्यकुमार यादव द्वारा वनडे फॉर्मेट में 15 मैचों के दौरान 2 अर्धशतक भी जड़े जा चुके हैं।

अभी हाल ही में न्यूजीलैंड दौरे पर भी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए सूर्यकुमार यादव द्वारा तेजी के साथ रन बनाए गए। 15 मैचों में 34.36 की औसत से 378 रन बनाने में यह खिलाड़ी कामयाब रहा। इसके साथ-साथ T20 फॉर्मेट में उनके प्रदर्शन को देखते हुए बांग्लादेश के खिलाफ ना शामिल किया जाना, भारतीय टीम के लिए एक बड़ा नुकसानदायक फैसला साबित हो सकता है।

हार्दिक पांड्या

पिछले कई मुकाबलों के दौरान स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या भारत के लिए बेहतरीन प्रदर्शन करते नजर आ रहे हैं। वहीं न्यूजीलैंड दौरे पर भी हार्दिक द्वारा बेहतरीन बल्लेबाजी की गई। इससे पहले टी-20 वर्ल्ड कप के दौरान भी इस खिलाड़ी का प्रदर्शन काफी बेहतरीन रहा था। सिर्फ बल्ले से ही नहीं बल्कि गेंद से भी अपनी काबिलियत दिखाने वाले हार्दिक पांड्या टीम के लिए बहुत अधिक फायदेमंद खिलाड़ी साबित हो सकते हैं।

पिछले वनडे मैचों के दौरान 55 गेंदों में 70 रनों की पारी खेलते हुए हार्दिक का बल्ला T20 फॉर्मेट में भी धुआंधार प्रदर्शन करने में कामयाब रहा। अगर बांग्लादेश दौरे पर एक नजर डालें, तो ऑलराउंडर के तौर पर टीम में वाशिंगटन सुंदर और अक्षर पटेल जैसे खिलाड़ियों का चयन तो किया गया है, लेकिन पांडया की बेहतरीन फार्म को देखते हुए टीम में उनका ना चुना जाना टीम के लिए किसी नुकसानदायक फैसले से कम साबित नहीं होगा।

संजू सैमसन

लंबे समय से अपनी जगह को लेकर टीम में संघर्ष कर रहे संजू सैमसन को एक बार फिर से चयनकर्ताओं द्वारा नजरअंदाज कर दिया गया है। विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर टीम में ऋषभ पंत, ईशान किशन और केएल राहुल जैसे खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। जबकि मौजूदा समय में इन तीनों ही बल्लेबाजों की फॉर्म चिंताजनक विषय बनी हुई है‌। ऐसी स्थिति में संजू सैमसन को टीम में शामिल न किया जाना घाटे का सौदा साबित हो सकता है।

भारतीय टीम के लिए संजू सैमसन अब तक 11 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें 66 की बेहतरीन औसत के साथ उनके द्वारा 330 रन बनाए गए हैं। इसके साथ साथ दो अर्धशतक भी वह जडने में कामयाब रहे हैं। वहीं उनकी T20 फॉर्म पर नजर डालें, तो पिछली पांच पारियों के दौरान उनके द्वारा एक अर्धशतक के साथ तीन बार 30 से अधिक के आंकड़ों को पार किया गया है। ऐसी स्थिति में टीम में संजू सैमसन का ना चुना जाना वनडे सीरीज के दौरान भारत का मिडिल ऑर्डर कमजोर कर सकता है।

Read Also:-IND A vs BAN A: फील्डर ने फेंका डायरेक्ट थ्रो, लेकिन क्रीज से बाहर अभिमन्यु ईश्वरन फिर भी इंडिया A के कप्तान को दे दिया नॉट आउट