भारत के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले बांग्लादेश के ऊपर टूटा दुखों का पहाड़, तेज गेंदबाज के बाद ये खिलाड़ी भी हुआ चोटिल
भारत के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले बांग्लादेश के ऊपर टूटा दुखों का पहाड़, तेज गेंदबाज के बाद ये खिलाड़ी भी हुआ चोटिल

भारतीय क्रिकेट टीम तीन मैचों की वनडे और दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने के लिए बांग्लादेश पहुंच चुकी है। वनडे सीरीज का पहला मुकाबला जहां 4 दिसंबर से ढाका में खेला जाएगा तो वहीं बांग्लादेश टीम की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही है। टीम के तेज गेंदबाज के चोटिल होने की खबरों के बाद बांग्लादेश टीम के कप्तान के भी चोटिल होने की खबरें सामने आई हैं। जिसकी वजह से बांग्लादेश टीम को एक बड़ा झटका लगा है। अब ऐसे मैच खिलाड़ी के चोटिल होने के बाद उनका सीरीज में खेलना भी संदिग्ध है। बता दें कि यह खिलाड़ी वार्म अप मैच के दौरान चोटिल हो गए थे।

Read More : Highest Paid Athletes: 100 खिलाड़ियों की लिस्ट में एकमात्र क्रिकेटर, नंबर 1 की कमाई जानकार दंग रह जाएंगे आप

चोटिल होकर टीम के कप्तान हुए बाहर

बांग्लादेश टीम के कप्तान तमीम को बुधवार के दिन वार्म अप मैच के दौरान चोट लग गई थी। उन्हें ग्रॉइन इंजरी हुई है। हालांकि इस बात की जानकारी बांग्लादेश टीम के फिजियो बायजेदुल इस्लाम खान ने ईएसपीएन क्रिकइंफो से कहा,

‘तमीम को दाहिनी कमर के पास ग्रेड-1 स्ट्रेन (खिंचाव) है. इसका खुलासा MRI में हुआ है. दो हफ्ते तक उसका इलाज किया जाएगा. इसके बाद ही उसका रिहैब शुरू होगा. दुर्भाग्य से इस दौरान वह वनडे सीरीज (भारत के खिलाफ) नहीं खेल पाएंगे. टेस्ट सीरीज में भी उनके नहीं खेलने पर सस्पेंस बना हुआ है.’

तस्किन अहमद भी हुए बाहर

बांग्लादेश के तेज गेंदबाज खिलाड़ी के नए मदन पीठ के दर्द की वजह से भारत के खिलाफ 4 दिसंबर को शुरू होने वाले पहले वनडे अंतरराष्ट्रीय मुकाबले से बाहर हो गए हैं। इस बात की जानकारी चयन समिति के अध्यक्ष मिनहाजुल आबेन ने दी है। जानकारी के लिए आपको बता दें कि मुख्य चयनकर्ता मिनहाजुल ने गुरुवार को क्रिकबज के साथ बातचीत करते हुए कहा है कि-

“तास्किन पहले मैच से बाहर हो गया है क्योंकि उसकी पीठ का दर्द फिर उभर आया है. उन्होंने कहा, हम उसकी प्रगति पर नजर रख रहे हैं जिसके बाद आगे उसके प्रतिनिधित्व पर फैसला किया जाएगा। “

बैकअप के रुप में बुलाया गया यह खिलाड़ी

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने अभी तक शोरीफुल इस्लाम को टीम में शामिल किया है। हालांकि बांग्लादेश के पास अभी मुस्तफिजुर रहमान, इबादत होसैन और हसन महमूद जैसे मीडियम पेसर मौजूद है। जो बांग्लादेश के मैदान पर भारतीय बल्लेबाजों को काफी परेशान कर सकते हैं। लेकिन इसके बावजूद भी बांग्लादेश की टीम को उनके तेज गेंदबाज की कमी जरूर खलेगी। क्योंकि उनके पास रफ्तार के साथ-साथ स्विंग भी थी और यह खिलाड़ी काफी अच्छी लय में भी थे। जिसकी वजह से इनका चोटिल होना बांग्लादेश के लिए किसी बड़ी मुसीबत से कम नहीं है।

Read More : IPL में इन दिग्गज खिलाड़ियों को मिला मात्र 1 मैच खेलने का मौका, इंटरनेशनल क्रिकेट में बने दिग्गज