IND vs BAN:- 9 जुलाई से आमने सामने होगा भारत और बांग्लादेश, वनडे और टी-20 सीरीज का होगा आगाज

IND vs BAN:- इस साल भारत में वर्ल्ड कप 2023 का आयोजन होने वाला है, जिसकी मेजबानी भारत में ही की जाएगी। भारतीय टीम वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए अगले महीने वेस्टइंडीज दौरे पर जाएगी, जहां इन दिनों पुरुष टीम इंडिया क्रिकेट में बहुत अधिक व्यस्त चल रही है। इन दिनों वही महिला टीम इंडिया की नई सीरीज की भी घोषणा की जा चुकी है।

भारतीय महिला क्रिकेट टीम द्वारा बांग्लादेशी महिला क्रिकेट टीम के साथ 9 जुलाई से तीन एकदिवसीय और तीन टी-20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी, जिसका शेड्यूल्ड भी जारी कर दिया गया है। आइए जानते हैं कब और कहां खेले जाएंगे यह मुकाबले।

तीन टी-20 मैचों की सीरीज खेलने 9 जुलाई से उतरेगी टीम इंडिया

भारतीय महिला टीम की गिनती दुनिया की मजबूत महिला टीमों में की जा रही है। महिला टीम 2023 के T20 वर्ल्ड कप के दौरान हुए वर्ल्ड कप फाइनल तक का सफर तय करने में कामयाब रही लेकिन भारतीय टीम को फाइनल के बेहद निकट जाकर आस्ट्रेलिया के हाथों शिकस्त झेलनी पड़ी।

अभी हाल फिलहाल और कोई बड़ा टूर्नामेंट भी नहीं होने वाला है, जिसके चलते बीसीसीआई द्वारा बायलेटरल सीरीज कराने का निश्चय किया गया है। इस T20 सीरीज का पहला मुकाबला 9 जुलाई से खेला जाएगा, वहीं 11 जुलाई से दूसरा मुकाबला और 13 जुलाई को T20 सीरीज का तीसरा अंतरराष्ट्रीय मुकाबला खेला जाएगा। इन तीन टी-20 मैचों की सीरीज खेलने के बाद तीन मैचों की वनडे सीरीज भी खेली जाएगी।

16 जुलाई से होगी वनडे सीरीज की शुरुआत

13 जुलाई को भारतीय महिला क्रिकेट टीम और बांग्लादेशी महिला क्रिकेट टीम के बीच तीन मैचों की T20 सीरीज का आखिरी मुकाबला खेला जाएगा, जिसके बाद तीन मैचों की वनडे सीरीज भी खेली जाएगी। एक दिवसीय सीरीज का पहला मुकाबला 16 जुलाई से खेला जाएगा, इसके साथ ही इस सीरीज का दूसरा मुकाबला 19 जुलाई को और तीसरा और अंतिम मुकाबला 22 जुलाई को खेला जाएगा।

इस मुकाबले के दौरान टीम की कमान संभालते हरमनप्रीत कौर नजर आएंगी, तो वहीं बांग्लादेश दौरे के लिए टीम के कोच की भूमिका बल्लेबाजी कोच ह्रषिकेश कानिटकर संभालते नजर आएंगे। भारतीय महिला टीम के लिए बीसीसीआई द्वारा अभी भी एक नए मुख्य कोच की तलाश जारी है।

Read Also:-Ambati Rayudu ने सन्यास से की वापसी, अब सीएसके की जर्सी में फिर से करेंगे चौके छक्के की बरसात