IND vs BAN : इन‌ 3 खिलाड़ियों की एक गलती बर्बाद कर सकती है, उनका करियर
IND vs BAN : इन‌ 3 खिलाड़ियों की एक गलती बर्बाद कर सकती है उनका पूरा करियर

IND vs BAN : टीम इंडिया न्यूजीलैंड दौरे पर गई हुई है, जहां हार्दिक पांड्या की कप्तानी के दौरान T20 सीरीज में जीत दर्ज करने के बाद अब शिखर धवन की कप्तानी में टीम इंडिया वनडे सीरीज खेलने जा रही है। इसके बाद 4 दिसंबर को टीम इंडिया बांग्लादेश का दौरा करेगी, जहां उसे तीन वनडे और दो टेस्ट मुकाबले खेलने हैं।

इस दौरे पर भारतीय टीम की कमान उसके नियमित कप्तान रोहित शर्मा के हाथों में ही रहेगी। आज इस आर्टिकल के जरिए हम टेस्ट सीरीज के लिए घोषित किए जाने वाले स्क्वाड के 3 ऐसे खिलाड़ियों के बारे में बात करेंगे, जो अगर बांग्लादेश दौरे पर भी बेहतरीन प्रदर्शन करने में नाकाम रहते हैं, तो उनका भारतीय टीम से हमेशा के लिए पत्ता कट सकता है।

चेतेश्वर पुजारा

इस लिस्ट में सबसे पहला नाम चेतेश्वर पुजारा का शामिल है पिछले कई सालों से टेस्ट फॉर्मेट में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले चेतेश्वर पुजारा पिछले कुछ मुकाबलों के दौरान कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं। जिसके चलते इस खिलाड़ी को टीम से ड्रॉप भी कर दिया गया था। चेतेश्वर पुजारा ने टीम से बाहर होने के बाद अपनी फॉर्म वापस पाने के लिए काउंटी क्रिकेट की तरफ अपना रुझान किया, जिसके चलते उनका यह फैसला काफी बेहतरीन साबित हुआ।

पुजारा ने इंग्लैंड के काउंटी चैंपियनशिप के जरिए अपने बेहतरीन विस्फोटक प्रदर्शन से सबको आश्चर्यचकित कर दिया है। एक से अधिक दोहरा शतक लगाकर सबका ध्यान अपनी तरफ आकर्षित करने वाले पुजारा के पिछले 5 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबलों के प्रदर्शन पर नजर डालें, तो उनके द्वारा तीन अर्धशतकों की सहायता से 53, 43, 9, 13 और 66 के साथ कुल 184 रन बनाए गए। साल 2019 के बाद से उनका बल्ला एक भी शतक लगाने में नाकाम साबित हो रहा है। भारतीय टीम के पास उनकी जगह लेने के लिए काफी विकल्प मौजूद हैं।

उमेश यादव

भारतीय टीम में इस खिलाड़ी की एंट्री सबसे तेज गेंदबाज के रूप में हुई थी। अपने शुरुआती टेस्ट करियर के दौरान शानदार प्रदर्शन करते हुए उमेश जमकर विकेट चटकाने में कामयाब रहे। लेकिन धीरे-धीरे उनकी गेंदबाजी में धार कम होती चली गई, अब उनकी गेंदबाजी में वह पैनापन भी नजर नहीं आ रहा है। उनके द्वारा पिछले 5 मुकाबलों में गेंदबाजी करते हुए महज तीन ही विकेट लिए गए।

35 वर्षीय उमेश यादव की फिटनेस पर भी कई मौकों पर सवालिया निशान लगाए जा चुके हैं। बढ़ती उम्र के कारण अब उनकी गति में भी वह बात नजर नहीं आ रही, ऐसी स्थिति में युवा खिलाड़ी जैसे अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक जैसे खिलाड़ियों के रहते हुए बांग्लादेश दौरे पर टेस्ट सीरीज के दौरान प्रदर्शन उमेश यादव के लिए टेस्ट करियर के लिए निर्णायक साबित हो सकता है।

कुलदीप यादव

किसी समय भारतीय टीम में युज़वेंद्र चहल और कुलदीप यादव की स्पिन गेंदबाजी टीम इंडिया की रीड की हड्डी मानी जाती थी दोनों ही खिलाड़ियों का प्रदर्शन काफी बेहतरीन और शानदार था लेकिन एक बार जोड़ी टूटने के बाद दोबारा कभी कुलदीप यादव का टीम में स्थान पक्का नहीं हो सका और उन्हें चांसेस भी बहुत कम मिल रहे हैं। टेस्ट श्रृंखला में 27 वर्षीय कुलदीप यादव को अधिक अवसर नहीं दिए जा सके हैं, लेकिन उन्हें जितने भी अवसर मिले उसमें उनका प्रदर्शन काफी बेहतरीन रहा है।

अब तक 7 मैचों के दौरान कुलदीप यादव 3.49 की इकोनॉमी रेट से 26 विकेट चटकाने में कामयाब रहे हैं। जहां पिछले साल कुलदीप ने अपना आखिरी टेस्ट मुकाबला इंग्लैंड के खिलाफ खेला था, और दो मैचों में सिर्फ दो ही विकेट चटकाए थे। ऐसी स्थिति में बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज में कुलदीप से बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही है, क्योंकि अगर ऐसा करने में वह नाकाम साबित होते हैं, तो इस बार उनका टीम से बाहर जाना निश्चित है।

Read Also:-3 ऐसे भारतीय खिलाड़ी जो तोड़ सकते हैं Rohit Sharma के 264 रनों का रिकॉर्ड, लिस्ट में खास दोस्त भी शामिल