3 ऐसे भारतीय खिलाड़ी जो तोड़ सकते हैं Rohit Sharma के 264 रनों का रिकॉर्ड, लिस्ट में खास दोस्त भी शामिल
3 ऐसे भारतीय खिलाड़ी जो तोड़ सकते हैं Rohit Sharma के 264 रनों का रिकॉर्ड, लिस्ट में खास दोस्त भी शामिल

भारतीय टीम के कप्तान और अनुभवी बल्लेबाज Rohit Sharma एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में ऐसा कीर्तिमान स्थापित कर चुके हैं जिससे आने वाले समय में खिलाड़ियों के लिए तोड़ पाना बहुत मुश्किल जान पड़ता है। अपने क्रिकेट करियर के दौरान रोहित शर्मा ने ऐसे कई बड़े कारनामे कर दिखाएं जिनके लिए खिलाड़ियों को ना जाने कितने परीक्षाओं से गुजरना पड़ता है।

बहुत ही कम समय में रोहित शर्मा ने अपने नाम कई बड़े रिकॉर्ड भी दर्ज कराएं, इन्हीं कारणों के चलते रोहित शर्मा का नाम हिटमैन पड़ गया आर्टिकल के जरिए ऐसे तीन खिलाड़ियों के बारे में बात करेंगे जो रोहित शर्मा के 264 रनों के रिकॉर्ड को तोड़ने की काबिलियत रखते हैं।

विराट कोहली

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से गेंदबाजों के छक्के छुड़ाने की काबिलियत रखते हैं। इस दौरान उनका बल्ला खूब गरज रहा है। विश्व क्रिकेट के विराट ऐसे बल्लेबाज खिलाड़ी हैं, जिनके द्वारा अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी से कई रिकॉर्ड हासिल किए जा चुके हैं। मैदान पर रन बनाने और बड़े-बड़े टारगेट का पीछा करने के लिए विराट जाने जाते हैं। इसके साथ ही चेज मास्टर किंग कहलाने वाले कोहली अपने नाम कई बड़े ऐसे रिकॉर्ड हासिल कर चुके हैं, जिन्हें तोड़ पाना किसी भी बल्लेबाज के लिए कोई आसान काम नहीं है।

लेकिन अब तक रोहित शर्मा के 264 रनों के रिकॉर्ड की बराबरी विराट कोहली के द्वारा भी नहीं की जा सकी है। लेकिन हिटमैन के इस रिकॉर्ड को तोड़ने के प्रबल दावेदार विराट माने जा रहे हैं। क्योंकि क्रिकेट तो अनिश्चिताओं का खेल माना जाता है। हालांकि रोहित के इस रिकॉर्ड को तोड़ पाना नामुमकिन है, लेकिन रिकॉर्ड बनते ही टूटने के लिए हैं, ऐसी सिचुएशन में यह उपलब्धि विराट हासिल करने की काबिलियत रखते हैं।

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में विराट कोहली द्वारा 183 रनों की सर्वाधिक पारी खेली गई। विराट का वनडे इंटरनेशनल करियर काफी शानदार रहा है। उनके द्वारा अब तक खेले 262 मुकाबलों की 253 पारियों में 12344 रन बनाए गए, इसके साथ ही इस दौरान उनका औसत भी 57.7 का रहा है, और उनके बल्ले से 43 शतक और 64 अर्धशतक भी जड़े जा चुके हैं। ऐसी सिचुएशन में यह कहना कहीं से गलत नहीं होगा, कि रोहित के इस ऐतिहासिक रिकॉर्ड को तोड़ने की काबिलियत किंग कोहली में मौजूद है।

श्रेयस अय्यर

भारतीय टीम के युवा खिलाड़ी श्रेयस अय्यर अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। इस खिलाड़ी में हिटमैन के इस रिकॉर्ड को तोड़ने की काबिलियत मौजूद है, क्योंकि अपनी शानदार पावर हिटिंग से श्रेयस भारतीय टीम को कई बड़े मैच जिता चुके हैं। सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि यह खिलाड़ी लंबी पारी खेलने का भी दम रखता है।

पिच पर टिककर रन बनाने की काबिलियत रखने वाले श्रेयस अय्यर के पास डबल शतक बनाने का टेंपरामेंट भी मौजूद है। श्रेयस मैदान पर पूरी सूझबूझ के साथ बल्लेबाजी करने के लिए उतरते हैं ना कि किसी गलत शॉट का चयन कर अपने विकेट को आसानी से गंवा बैठते हैं।

भारतीय टीम की तरफ से अब तक श्रेयस 33 वनडे खेले हैं, जिसमें उनके द्वारा 12.99 रन बनाए गए। अपने करियर के दौरान उनके द्वारा दो शतक भी लगाए गए। इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर 113 रन है, अगर भारत की तरफ से श्रेयस को टीम में स्थाई जगह मिलती है, तो रोहित शर्मा के 264 रनों के रिकॉर्ड को तोड़ने की वह पूर्ण काबिलियत रखते हैं।

शुभमन गिल

भारतीय टीम के युवा प्रतिभाशाली बल्लेबाज खिलाड़ी शुभमन गिल को क्लासिक शॉट खेलने के लिए जाना जाता है। बहुत ही कम समय में भारतीय टीम में वह ऐसा स्थान हासिल कर चुके हैं, जिसे किसी अन्य खिलाड़ी के लिए काफी मुश्किल हो सकता है। टेस्ट के साथ-साथ वनडे में भी भारतीय टीम के लिए ओपनिंग करने वाले शुभमन गिल ने अपने बेहतरीन और शानदार प्रदर्शन के चलते टीम में अपनी जगह हासिल कर ली है। अगर लगातार इस खिलाड़ी को टीम में खेलने का चांस मिलता है तो रोहित शर्मा के इस रिकॉर्ड को वह तोड़ सकता है।

गिल के क्रिकेट करियर की बात की जाए, तो उनके द्वारा अब तक वनडे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सिर्फ 12 मुकाबले ही खेले गए। लेकिन इस दौरान अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी के चलते वह टीम को शानदार शुरुआत दिलाने में कामयाब रहे हैं। गिल महज 12 पारियों में 102.7 के स्ट्राइक रेट की सहायता से 579 रन बनाने में कामयाब रहे हैं। इसके साथ-साथ उनके द्वारा एक शतक और 3 अर्धशतक की पारी भी लगाए गए। इस दौरान उनका सर्वाधिक स्कोर 130 रनों का रहा है।

Read Also:-अपना धर्म और नाम बदलने वाले 8 ऐसे cricketer, जिनमें से कोई बना हिंदू तो कोई मुसलमान