चर्चा का विषय बना विराट कोहली का विकेट, 1 या 2 बार नहीं 20 बार देख चुके है ये दिन
IND VS AUS : चर्चा का विषय बना विराट कोहली का विकेट, 1 या 2 बार नहीं 20 बार देख चुके है ये दिन

विराट कोहली की पारी का अंत एक बार फिर ऐसे गेंदबाज ने किया जो अपना पहला ही टेस्ट डेब्यु खेल रहा हैं। बता दे कि विराट का विकेट बाएं हाथ के स्पिनर कुहनेमन ने लिया है उन्होंने विराट को एलबीडब्ल्यू आउट किया। विराट को डेब्यू कर रहे गेंदबाजों को विकेट देने की बुरी आदत से वह चुकी है। बता दें विराट अपने करियर में 20 विकेट पहला टेस्ट मुकाबला खेलने वाले खिलाड़ी को दे चुके हैं।

Read More : IND vs AUS: “मैंने आज जो भी शॉटस लगाएं है वो सब विराट कोहली से सीखे हैं” मार्नस लाबुशेन ने मुकाबले के बाद बांधे कोहली की तारीफों के पूल

इस खिलाड़ी ने लिया विराट का विकेट

जानकारी के लिए बता दें कि नागपुर टेस्ट में टॉड मर्फी ने विराट कोहली को अपना शिकार बनाया था। अब दिल्ली में कुहनेमन ने विराट को बोल्ड किया। विराट अब तक पांच गेंदबाजों का पहला टेस्ट विकेट बन चुके हैं। उनको एनरिक नॉर्खिया, कागिसो रबाडा, मुथुसामी, अल्जारी जोसफ और कुहनेमन ने अपने पहले टेस्ट विकेट के तोर पर आउट किया। बता दें कि विराट को दूसरी ही टेस्ट ऑस्ट्रेलिया टीम के खिलाड़ी मैथ्यू को ऑस्ट्रेलियाई टीम में शामिल किया गया था।

20 बार हुए डेब्यूटंट खिलाडियों का शिकार

विराट कोहली 20 बार किसी डेब्यू कर रहे गेंदबाज के खिलाफ नौ विकेट देकर पवेलियन लौटे हैं। वह इस मामले में छठे नंबर के बल्लेबाज हैं। इस लिस्ट में सबसे पहले नाम मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का आता है। जो 35 बार टेस्ट डेब्यू करने वाले खिलाड़ी के खिलाफ अपना विकेट गंवा बैठे हैं दूसरे तरफ श्रीलंका के महेला जयवर्धने बांग्लादेश के महमूदुल्लाह और भारत के मोहम्मद अजीजउद्दीन है जो करीब 23-23 बार डेब्यू करने वाले गेंदबाज के हाथ और 9 विकेट गंवा चुके हैं।

कोहली के विकेट पर कट सकता है बवाल

विराट कोहली के विकेट पर बवाल भी हो गया है। बता दें कोहली को एलबीडब्ल्यू आउट किया गया था। जिसके बाद कोहली ने डीआरएस का सहारा लिया तीसरे नंबर के अंपायर ने जब रीप्ले देखा तो मालूम नहीं चला कि गेंद और बल्ले का संपर्क कहां हुआ। लेकिन तीसरे अंपायर ने पहले से ही कोहली को आउट दे दिया था दरअसल इस चीज का नियम है कि अगर तीसरे अंपायर को भी आउट देने के पुख्ता सबूत ना मिले तो वह और फील्ड अंपायर के फैसले के साथ ही जा सकता है।

Read More : शर्टलेस होकर समंदर किनारे पहुंचे विराट कोहली, सोशल मीडिया में छाई विरूष्का की जोड़ी