भारतीय फैंस का टूट गया दिल, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पूरी टेस्ट सीरीज से बाहर हो सकता है ये खिलाड़ी
IND vs AUS: भारतीय फैंस का टूट गया दिल, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पूरी टेस्ट सीरीज से बाहर हो सकता है ये खिलाड़ी

9 फरवरी से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला नागपुर में शुरू हो रहा है। टेस्ट फॉर्मेट में टीम इंडिया काफी मजबूत टीम है और आईसीसी की टेस्ट रैंकिंग में भी दूसरी पोजीशन पर काबिज है। वही बात अगर ऑस्ट्रेलिया के करें तो ऑस्ट्रेलिया की टीम नंबर वन पर अपनी उपस्थिति को दर्ज करा रही है।

लेकिन साल 2004 से अभी तक भारत की धरती पर वह एक भी टेस्ट सीरीज जीतने में नाकामयाब साबित रही है। ऑस्ट्रेलिया की कमजोरी का फायदा उठाते हुए टीम इंडिया अपनी कमर पूरी तरीके से कर चुकी है। लेकिन इसी बीच टीम इंडिया के फैंस को एक बड़ा झटका लगने वाला है।

Read More : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट से पहले भारतीय टीम की ताकत हुई दुगनी पूरी तरह से फिट हुआ ये फौलादी ऑलरांउडर

टीम से बाहर हुआ यह ऑलराउंडर खिलाड़ी

दरअसल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पूरी टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया का एक खिलाड़ी मौजूद नहीं है। यह खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पूरी टेस्ट सीरीज में पानी पिलाता हुआ नजर आएगा और उसे एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिलेगा। बता दें कि जिस खिलाड़ी के हम बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि भारतीय टीम के चाइनामैन गेंदबाजी कुलदीप यादव है। जो इस सीरीज में अपने खिलाड़ियों को पानी पिलाते हुए या फिर बेंच कर्म करते हुए नजर आएंगे इसके पीछे की वजह क्या है चलिए बताते हैं।

कुलदीप के ना खेलने की वजह आई सामने

दरअसल कुलदीप यादव को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भोजपुरी टेस्ट सीरीज में एक भी मुकाबला खेलने का मौका नहीं मिलेगा। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस पूरी टेस्ट सीरीज में ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के साथ लेफ्ट आर्म स्पिन बॉलिंग ऑलराउंडर जडेजा और अक्षर पटेल को प्लेइंग इलेवन में मौका दिया गया है। बड़े अक्षर पटेल रविचंद्रन अश्विन के लिए जाने जाते हैं और कुलदीप मामले में थोड़ा सा पीछे हैं साथी खिलाड़ियों को पानी पिलाते हुए दिखाई।

रोहित शर्मा के हाथों में है पूरा फैसला

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में जडेजा टीम इंडिया की नंबर 6 पर बल्लेबाजी करने के लिए उतरेंगे। जो बल्लेबाजी के साथ-साथ टीम को गेंदबाजी में भी बचा देंगे। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में मिलने वाली नागपुर की पिच बहुत हद तक स्पिनरों के लिए मददगार है। ऐसे में कप्तान रोहित प्लेइंग इलेवन अक्षर पटेल अश्विन दोनों को टीम में मौका दे सकते हैं। क्योंकि दोनों ही खिलाड़ी बल्ले और गेंद से माहिर हैं। कप्तान के हाथों में ही पूरी तरीके से निर्णय है कि वह प्लेइंग लेवल में कुलदीप यादव को अंदर रखते हैं या बाहर कर देते हैं।

Read More : ‘बुमराह अभी शाहीन के आस पास भी है “, पाकिस्तानी दिग्गज ने उगला भारतीय खिलाड़ी के खिलाफ जहर