IND vs AUS: रोहित शर्मा की तूफानी पारी के आगे उड़ी ऑस्ट्रेलिया टीम की धज्जियां, लिया पहली हार का बदला
IND vs AUS: रोहित शर्मा की तूफानी पारी के आगे उड़ी ऑस्ट्रेलिया टीम की धज्जियां, लिया पहली हार का बदला

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का दूसरा मैच आज 23 सितंबर को नागपुर में खेला गया है। हालांकि बारिश के चलते देरी से शुरू हुए इस मुकाबले में फैस को एक बहुत बड़ा बदलाव देखने को मिला। देर से शुरू हुए इस मैच में 20 ओवर की वजह सिर्फ 8 ओवर में ही खेला गया हालांकि टॉस जीतकर मेजबान टीम ने मेहमान टीम को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया।

जिसके चलते हैं आस्ट्रेलियाई टीम ने निर्धारित 8 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर भारत को जीतने के लिए 91 रनों का लक्ष्य दिया। जिसके बाद मैदान में उतरी भारतीय टीम ने 4 विकेट के नुकसान पर 92 रन बना दिए और सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली है।

Read More : T20 World Cup 2022: BCCI ने किया बड़ा ऐलान, ऑस्ट्रेलिया पहले पहुंच कर दो नहीं तीन अभ्यास मैच खेलेगी टीम इंडिया

टीम ने खेली दमदार पारी

एरोन फिंच की अगुवाई वाली कंगारुओं की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 ओवर में 90 रन बनाएं ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय टीम को जीतने के लिए 91 रनों का लक्ष्य दिया था।टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम की शुरुआत तो काफी शानदार थी और टीम की ओर से कप्तान और कैमरून ने पारी की शुरुआत की।

जहां कप्तान ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 15 गेंदों में महज 31 रनों की पारी खेली। हालांकि इसके बाद मैदान पर आए मैचों में टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन किया और 20 गेंदों पर 47 रन बना डाले ।

हालांकि इन दोनों ही बल्लेबाजों के अलावा कोई भी बल्लेबाज ढंग से प्रदर्शन नहीं कर पाया और सिंगल डिजिट के स्कोर पर ही आउट होता चला गया। पहले मैच में टीम के स्टार प्लेयर रहे कैमरून ग्रीन महज 5 रन बनाकर ही पवेलियन जा चके थे। जबकि अनुभवी खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल बिना खाता खोले ही आउट हो गए वही स्टीव स्मिथ भी महज 8 रन ही बना पाए।

कार्तिक के लंबे लंबे चौड़े ने दिलाई भारत को जीत

dinesh karthik
dinesh karthik

हालांकि मैदान पर लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने शुरुआत काफी अच्छी की थी । वही टीम के कप्तान रोहित शर्मा अच्छा प्रदर्शन करते हुए 20 गेंदों में 40 रन बनाए। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए मैदान पर विराट कोहली कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए और वह 11 रनों में ही पवेलियन पहुंच गए वहीं सूर्यकुमार यादव भी खास कमाल दिखाने में नाकामयाब हुए। वही हार्दिक पांड्या महज 9 रन ही बना पाए। जिसके बाद दिनेश कार्तिक ने टीम का मोर्चा संभाला और एक छक्के और एक चौके की बदौलत टीम इंडिया को जीत के शिखर पर पहुंचाया ।

अक्षर पटेल ने दिखाया दम

वहीं अगर इस मैच में टीम इंडिया की गेंदबाजी की बात करें तो इस मैच में जसप्रीत बुमराह और अक्षर पटेल के अलावा कोई भी गेंदबाज कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाया। अक्षर और बुमराह ऐसे गेंदबाज से जिन्होंने टीम को सफलता दिलाई जहां अक्षर ने दो बार में 13 रन के नुकसान पर 2 विकेट लिए तो वही बुमराह ने दो बार में एक सफलता प्राप्त की।

Read More : IND vs AUS: रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करेगा ये खिलाड़ी, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी20 में कुछ इस तरह की हो सकती है प्लेइंग इलेवन