IND vs AUS: रोहित शर्मा ने इशारों-इशारों में दिया बड़ा संकेत, इस खिलाड़ी को मिलगा विकेटकीपिंग का मौका
IND vs AUS: रोहित शर्मा ने इशारों-इशारों में दिया बड़ा संकेत, इस खिलाड़ी को मिलगा विकेटकीपिंग का मौका

9 फरवरी से नागपुर में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की बॉर्डर गावस्कर सीरीज शुरू होने वाली है। इस सीरीज के पहले मुकाबले के लिए टीम की प्लेइंग इलेवन क्या होगी यह अभी भी टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा के लिए बड़ा सवाल बना हुआ है। लेकिन रोहित शर्मा ने हाल ही में इस बात के साफ संकेत दे दिए हैं कि पंत के एक्सीडेंट के कारण उनकी जगह किस खिलाड़ी को टीम में मौका मिलेगा।

Read More : शुभमन गिल ने तीसरे टी20 मुकाबलें में बनाएं एक के बाद एक रिकॉर्ड, रोहित शर्मा और विराट कोहली को छोड़ निकलें आगे

रोहित शर्मा ने इशारों इशारों में कहीं बड़ी बात

दर-दर टीम इंडिया के नियमित कप्तान रोहित शर्मा ने इशारों इशारों में इस बात के संकेत दे दिए हैं कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 9 फरवरी को नागपुर में शुरू होने वाले पहले टेस्ट में कौन सा खिलाड़ी टीम इंडिया के लिए विकेटकीपिंग करता हुआ नज़र आएगा। मुकाबले के लिए पहले प्रैक्टिस सेशन के दौरान टीम के कप्तान रोहित शर्मा को विकेटकीपर बल्लेबाज केएस भरत के साथ काफी समय बिताते हुए देखा गया और काफी बातचीत भी करते हुए देखा गया जिससे यह बात तो साफ हो चुकी है कि पंत की गैरमौजूदगी में भरत को मौका दिया जा सकता है।

केएस भरत का क्रिकेट करियर

बात अगर खिलाड़ी के क्रिकेट करियर की करें तो उन्होंने अभी तक 87 फर्स्ट क्लास मुकाबले खेलते हुए 47.95 की औसत के साथ 4707 रन बनाए हैं जिसमें खिलाड़ी के नाम पर 9 शतक और 27 अर्धशतक शामिल है। इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर 308 रनों का रहा है हालांकि इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि इतने ज्यादा खतरनाक है कि वह भारत के लिए टेस्ट मैचों में 13 शतक भी जड़ चुके हैं। इतना ही नहीं खिलाड़ी के पास यह काबिलियत भी मौजूद है कि वो नंबर 7 पर मैदान में हैं और भारत के मुताबिक पिचों पर काफी अच्छी विकेटकीपिंग कर सकते हैं।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, शुभमन गिल, रवींद्र जडेजा, केएस भरत (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, कुलदीप यादव, जयदेव उनादकट, सूर्यकुमार यादव, उमेश यादव.

Read More : न्यूजीलैंड के खिलाफ रोहित शर्मा ने खेली शतकीय पारी, तोड़ा रिंकी पोंटिंग और सचिन तेंदुलकर का रिकार्ड्स