हिटमैन के नाम से मशहूर रोहित शर्मा नए साल में एक बार फिर से पुराने अवतार में लौट आए हैं। दरअसल कप्तान रोहित शर्मा ने वनडे क्रिकेट में 3 साल से चल रहे शतकीय सूखे को खत्म कर दिया है। उन्होंने मंगलवार को इंदौर के होलकर क्रिकेट स्टेडियम में न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे मुकाबले में शानदार शतकीय पारी खेली है। उन्होंने 83 गेंदों का सामना करते हुए 9 चौके और 6 छक्कों के दम पर अपने शतकों कंप्लीट किया है। बता दें कि रोहित ने 2020 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतक लगाया था।

Read More : BCCI ने खत्म कर दिया रोहित शर्मा के यार का पूरा करियर, खूब रन बनाने के बाद भी सिलेक्टर्स नहीं दे रहे है मौका

रोहित शर्मा ने जड़ा तीसरा वनडे शतक

रोहित अंतरराष्ट्रीय करियर का 42 वां वनडे और तीसरा शतक लगाया है उन्होंने बतौर ओपनर 28 वीं सेंचुरी लगाई है। बता दें कि रोहित महज एक बॉल से अपना तेज वनडे शतक का रिकॉर्ड तोड़ने से चूक गए। दरअसल रोहित को यह कीर्तिमान हासिल करने के लिए 82 गेंदों में शतक बनाना था। लेकिन ऐसा नहीं हो पाया रोहित शर्मा वनडे क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में नंबर है। इतना ही नहीं इसी के साथ उन्होंने रिकी पोंटिंग की भी बराबरी कर ली है । वहीं भारतीय बल्लेबाजों में सचिन तेंदुलकर और विराट के बाद रोहित ने अपना नाम इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर दर्ज कराया है।

ब्रेसवेल ने बनाया अपना शिकार

वही रोहित शतक लगाने के बाद वह ज्यादा तक मैदान में नहीं टिक पाए। उन्होंने 26 ओवर में शतक लगाया और 27 में ओवर में माइकल ब्रेसवेल ने उनका विकेट चटका दिया। उन्होंने आगे बढ़कर शॉट खेलने की कोशिश की। लेकिन वह नाकामयाब साबित हुई बता दें कि उन्होंने 85 गेंदों में 1 रन बनाए हैं।

Read More : रोहित शर्मा के इस बड़े फैसले पर भड़के रविचंद्रन अश्विन, कहा “तम्हारे पास इसका नहीं है कोई अधिकार