ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टी20 में टीम इंडिया में हो सकती है बुमराह एंट्री, कुछ ऐसी दिखेगी दूसरे टी 20 में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टी20 में टीम इंडिया में हो सकती है बुमराह एंट्री, कुछ ऐसी दिखेगी दूसरे टी 20 में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 23 सितंबर को नागपुर में दूसरा T20 मुकाबला खेला जाएगा। लेकिन उससे पहले टीम इंडिया की गेंदबाजी की सबसे बड़ी परेशानी का विषय बनी हुई है। मोहाली में खेले गए पहले टी-20 मुकाबले के दौरान टीम इंडिया को शर्मसार हार का सामना करना पड़ा। जिसकी वजह से रोहित शर्मा ने हार का ठीकरा फोड़ा था और पाकिस्तान से भी हार का कारण कहीं ना कहीं टीम इंडिया की गेंदबाजी रही है। हालांकि वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया को अभी पांच मैच खेले हैं और उससे पहले रोहित शर्मा एंड कंपनी तेज गेंदबाजी की समस्या को खत्म करना चाहेगी।

ऐसे में बुमराह जो T20 क्रिकेट में पूरी तरह से फिट नहीं थे और वापसी नहीं कर पाए थे। लेकिन कहा जा रहा है कि वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टी-20 मुकाबले में अपनी वापसी को दर्ज कराएंगे। अगर बुमराह टीम में अपनी वापसी को दर्ज करवाते है तो उमेश यादव की जगह को खतरा हो सकता है।

Read More : ऑस्ट्रेलिया से मिली हार के बाद भारतीय खिलाड़ियों पर भड़के रवि शास्त्री, सुनाई खूब खरी खोटी

पहले T20 में गेंदबाजों ने किया था काफी नाराज

बात अगर पहले टी-20 मैच की करें तो आपको बता दें कि इस दौरान भारत की गेंदबाजी काफी ज्यादा लचीली दिखाई दी है। बुमराह की गैर मौजूदगी के दौरान टीम को उनकी कमी बेशक खली है वही अक्षर पटेल ही थे। जिन्होंने काफी हद तक अपना प्रभाव छोड़ने में कामयाबी हासिल की। वही सबसे ज्यादा महंगे भुवनेश्वर कुमार और उमेश यादव साबित हुए हैं।

दोनों ने 8 ओवर में कुल मिलाकर 108 रन दे दिए। जिसके बाद अभी कयास लगाए जा रहे हैं कि बुमराह टीम में अपनी वापसी को दर्ज करा सकते हैं। वह ना सिर्फ सीरीज बचाने की मजबूत कड़ी पर की कमजोर गेंदबाजी आक्रमण को भी मजबूत करने का एक जरिया है। इस दौरान वह जितने ज्यादा मैच खेलेंगे वह 23 अक्टूबर में होने वाले पाकिस्तान के खिलाफ वर्ल्ड कप के मैच में उतना ही अच्छा प्रदर्शन दे पाएंगे।

दिनेश कार्तिक की जगह पंत को दिया जा सकता है मौका

pant

जहां तक विकल्प की बात करें तो भारत को दिनेश कार्तिक पर फैसला लेना होगा। क्योंकि उनके पास जो सीमित विकल्प है। उसका बहुत अच्छा परिणाम नहीं है क्या है ऋषभ पंत की अनुपस्थिति में कहीं ना कहीं टीम गड़बड़ा गई है। पंत भले ही टी 20 में शानदार फॉर्म में नहीं हो। लेकिन स्टम्प के पीछे वो बेहद चौकाने रहते हैं। दिनेश कार्तिक पहले मुकाबले में ना तो बल्ले से कमाल दिखा पाए थे और ना ही सही तरीके से विकेटकीपर की भूमिका निभा पाए थे। पहले मुकाबले में उन्होंने कई सारी गलतियां की है जिसका खामियाजा टीम को हार चुका है और सकते हैं।

चहल के ब्रेक पर अश्विन की वापसी

हालांकि जिस तरीके से युजवेंद्र चहल लगातार मैच खेल रहे हैं और उनके मौजूदा प्रदर्शन को देखकर लगता है कि इस समय चहल को एक ब्रेक की काफी ज्यादा जरूरत है पिछले कुछ मैचों में खराब प्रदर्शन था। यही नहीं मंगलवार को उन्होंने 42 रन गंवाए थे। अश्विन को अगर टीम में टीम इंडिया शामिल करती है तो यकीनन उन्हें एक रक्षात्मक गेंदबाजी से दबाव कम कम करने में मदद मिलेगी।

एक नजर टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन पर
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, जसप्रीत बुमराह।

Read More : IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध मैच में सिर्फ एक छक्का लगाते ही रोहित शर्मा ने रचा इतिहास, इस मामलें में बनाया रिकॉर्ड