ऑस्ट्रेलिया से तीसरे वनडे में हारी टीम इंडिया, ऑस्ट्रेलिया ने 21 रनों से जीत हासिल कर सीरीज को किया अपने नाम
IND VS AUS : ऑस्ट्रेलिया से तीसरे वनडे में हारी टीम इंडिया, ऑस्ट्रेलिया ने 21 रनों से जीत हासिल कर सीरीज को किया अपने नाम

IND VS AUS : भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आज निर्णायक मुकाबला खेला गया। दोनों टीमें चेन्नई के चिदंबरम स्टेडियम में आमने-सामने आई थी। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने 270 रनों का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा हासिल करने में टीम इंडिया नाकाम रही और कंगारू टीम ने जीत को अपने नाम किया

Read More : तीसरी बार वर्ल्ड कप जीत सकती है भारतीय टीम, रोहित शर्मा की कप्तानी में मिले ये 2 धुरंधर खिलाड़ी

269 रन पर सिमटी ऑस्ट्रेलियाई पारी

ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। ट्रेविस हेड और मिचेल मार्श की जोड़ी ने शानदार शुरुआत की पावर प्ले में इन दोनों लोगों ने 61 रन बना लिए थे। हालांकि हेड 33 रन बनाकर हार्दिक का शिकार बन गए। जिसके बाद हार्दिक ने स्टीव स्मिथ को भी शून्य पर आउट कर दिया और मार्ट को 47 रनों के स्कोर पर पवेलियन का रास्ता दिखाया। 17 रन के अंतराल में ही ऑस्ट्रेलिया के 3 विकेट गिर चुके थे और टीम बैकफुट पर आ गई थी।

डेविड वॉर्नर और लाबुसेन ने चौथे विकेट के लिए 40 रन की साझेदारी की। लेकिन कुलदीप यादव ने दोनों को आउट करके भारत की पकड़ मुकाबले में मजबूत कर दी। मार्कस और एलेक्स कैरी ने छठे विकेट के लिए 58 रन बनाए लेकिन अक्षर ने मार्कस को 25 रनों के स्कोर पर गिल के हाथों कैच करवाया जिसके बाद कुलदीप ने शानदार गेंद कर कैरी को बोल्ड किया।

कैरी ने 38 रन बनाए थे बता दें कि एबॉट ने 26, एगर ने 17 और स्टार्क-जैम्पा ने 10-10 रन का योदगान देकर ऑस्ट्रेलिया का स्कोर को 269 रन तक पहुंचाया। मगर बात गेंदबाजी की करें तो भारत की तरफ से हार्दिक और कुलदीप यादव ने तीन-तीन विकेट लिए जबकि अक्षर पटेल और मोहम्मद सिराज को दो-दो विकेट हासिल हुए।

ऑस्ट्रेलिया से हारी टीम इंडिया

170 रनों के लक्ष्य का पीछा करने मैदान पर उतरी भारतीय टीम की शुरुआत काफी अच्छी थी। टीम के लिए कप्तान रोहित शर्मा ने 17 गेंदों पर 30 रन बनाए तो वहीं शुभ्मन गिल ने 49 गेंदों का सामना करते हुए 37 रनों की पारी खेली। केएल राहुल ने टीम के लिए 50 गेंदों पर 38 रन बनाने का काम किया। वहीं विराट ने 54 रन अक्षर पटेल ने 4 रन हार्दिक पांड्या ने 40 रन वहीं टीम के लिए जडेजा ने 18 कुलदीप यादव ने 6 रन शमी ने 14 सिराज ने 3 रन बनाएं।

Read More : शुभमन गिल ने तीसरे टी20 मुकाबलें में बनाएं एक के बाद एक रिकॉर्ड, रोहित शर्मा और विराट कोहली को छोड़ निकलें आगे