भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज से पहले बीसीसीआई ने लिया बड़ा फैसला, खौफ में आ जाएगी कीवी टीम
भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज से पहले बीसीसीआई ने लिया बड़ा फैसला, खौफ में आ जाएगी कीवी टीम

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अगले महीने से चार मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज होने वाला है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाने के लिए भारत को हर हाल में यह टेस्ट सीरीज जीत ली है। हालांकि दोनों टीमों के बीच सीरीज का पहला मुकाबला 9 फरवरी को नागपुर में खेला जाएगा वहीं इस सीरीज से पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी कि बीसीसीआई ने एक बड़ा फैसला लिया है।

Read More : न्यूजीलैंड के खिलाफ रोहित शर्मा ने खेली शतकीय पारी, तोड़ा रिंकी पोंटिंग और सचिन तेंदुलकर का रिकार्ड्स

क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने लिया बड़ा फैसला

जानकारी के लिए बता दें कि न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज पूरी करने के बाद रोहित शर्मा विराट कोहली मोहम्मद शमी सिराज को जहां एक हफ्ते के ब्रेक पर भेजा गया है तो वही इंसाइड रिपोर्ट की खबर के मुताबिक टेस्ट सीरीज से पहले बीसीसीआई ने इन सभी खिलाड़ियों को मुंबई के शॉट कैंप में रिपोर्ट करने को कहा है। रिपोर्ट के मुताबिक यह सभी खिलाड़ी पहले टेस्ट के लिए नागपुर जाने से पहले 2 फरवरी को चार-पांच दिनों के छोटे शिविर के लिए इन खिलाड़ियों को इकट्ठा होना है।

वरिष्ठ अधिकारी ने दिया बयान

बीसीसीआई के एक बड़े अधिकारी ने इंसाइडस्पोर्ट को बयान देते हुए बताया है कि

‘रोहित और टेस्ट खिलाड़ी सीरीज से पहले मुंबई में इकट्ठा होंगे. उनका राहुल द्रविड़ के नेतृत्व में एक शिविर होगा. राहुल द्रविड़ न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज खत्म करने के बाद टीम से जुड़ेंगे. यह एक फिटनेस कैंप है, लेकिन टेस्ट सीरीज खेलने से पहले, यह लाल गेंद से अभ्यास करने का एक अच्छा अवसर होगा.’

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज का शेड्यूल

पहला टेस्ट मैच, 9-13 फरवरी, नागपुर

दूसरा टेस्ट मैच, 17-21 फरवरी, दिल्ली

तीसरा टेस्ट मैच, 1-5 मार्च, धर्मशाला

चौथा टेस्ट मैच, 9-13 मार्च, अहमदाबाद

Read More : इंडियन क्रिकेट ने रच डाला इतिहास, दुनिया में ये कारनामा करने वाला बना भारत बना ऐसा पहला देश