IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इन 3 खिलाड़ियों को मिल सकता है पहला मौका, एक ने आखिरी 6 मैचों में जड़े थे 3 शतक
IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इन तीन खिलाड़ियों को मिल सकता है पहला मौका, एक ने आखिरी 6 मैचों में जड़े थे 3 शतक

ऑस्ट्रेलिया में होने वाली आईसीसी T20 वर्ल्ड कप की तैयारियां जोर-शोर से हो रही है। सब टीम के इस मेगा आईसीसी इवेंट के लिए जमकर पसीना बहा रहे हैं वहीं टीम इंडिया भी विश्व कप से पहले टीम तीन मैचों की टी-20 सीरीज ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के साथ खेलने वाली है। अगले में ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्हें यहां पर मौका दिया जा सकता है। तो चलिए आज हम आपको इसी कड़ी में तीन ऐसे फौलादी खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं । जिनको ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 20 सितंबर से शुरू होने वाली इस रोमांचक T20 सीरीज में मौका दे सकते हैं।

Read More : Asia Cup 2022: एमएस धोनी की बराबरी नहीं कर सकते रोहित शर्मा, एशिया कप में इन गलतियों से किया खुद साबित

शुभमन गिल

शुभमन गिल
शुभमन गिल

टीम इंडिया के युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल समय जबर्दस्त फॉर्म में है हाल ही में उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से जिम्बाम्वे दौरे पर गदर काटा था। इसी के साथ ही गिल ने अपना पहला अंतरराष्ट्रीय शतक ज़िम्बाब्वे में ही लगाया था। आपको बता दें कि गिल को कातिलाना बल्लेबाजी के लिए जाना जाता है और इसी के लिए उन्हें ज़िम्बाब्वे दौरे के खिलाफ प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब भी मिला था।

वही उसके बाद ही अब टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी काउंटी क्रिकेट में अपने नाम का डंका बजा रहा है। उन्होंने डेब्यू काउंटी मुकाबले में 92 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली थी।

इस खिलाड़ी के बेहतरीन प्रदर्शन को देखते हुए सिलेक्टर्स ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खिलाड़ी को मौका दे सकते हैं। हालांकि अभी तक गिल ने भारत के लिए T20 फॉर्मेट में डेब्यू नहीं किया है। लेकिन उनके पास आईपीएल के कमाल के आंकड़े मौजूद है।

रजत पाटीदार

29 साल के रजत पाटीदार ने आइपीएल 2022 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए खेलते हुए अपने नाम का डंका बजाया था। आपको बता दें कि आईपीएल मैच का प्रदर्शन करने के बाद ही पाटीदार चर्चा में आए थे। जिसके बाद रजत ने इस साल आईपीएल में लखनऊ सुपरजाइंट्स के खिलाफ एलिमिनेटर मैच में गजब का शतक लगाकर सबको तंग कर दिया था।

आपको बता दें कि उनका सामना करते हुए जी के खिलाफ नाबाद 112 रनों की शानदार पारी खेली थी जिसमें उन्होंने 12 चौके और सात छक्के भी लगाए थे। वहीं इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 207. 41 रनों का आ रहा है। रजत पाटीदार ने आईपीएल 2022 में अभी तक 8 मुकाबले खेले हैं। जिसमें से उन्होंने 55.50 की औसत से 152.4 करके स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 333 रन बनाए थे।

मोहसिन खान

इस खिलाड़ी का नाम इस लिस्ट मेंआता है। लखनऊ सुपर जॉइंट युवा तेज गेंदबाज मोहसीन खान ने आईपीएल 2022 में अपना डेब्यू किया था और अपने डेब्यू के दौरान ही इस खिलाड़ी ने अपने बेहतरीन प्रदर्शन से सबको अपना दीवाना बनाया था। लेफ्ट आर्म तेज गेंदबाज ने आईपीएल के पांचवें संस्करण के दौरान खेले गए नौ मैचों में 5.96 की शानदार औसत के साथ गेंदबाजी करते हुए 14 विकेट अपने नाम किए थे। एलएसजी के युवा तेज गेंदबाज ने आईपीएल को अपनी तरफ आकर्षित किया था।

Read More : टी20 वर्ल्ड कप से पहले इन 2 टीमों से भिड़ेगी टीम इंडिया, जानिए कब और कहां होंगे ये मुकाबले