IND A vs PAK A : 10 साल बाद‌ Asia Cup के लिए भिड़ेंगे भारत - पाकिस्तान, फाइनल में होगा कांटेदार मुकाबला

IND A vs PAK A : 10 साल के लंबे इंतजार के बाद भारत और पाकिस्तान की टीमों के‌ बीच Asia Cup के फाइनल मुकाबले के लिए धमाकेदार मुकाबला खेला जाएगा। एशिया कप चैंपियनशिप हासिल करने के लिए इन दोनों टीमों के बीच 23 जुलाई को कांटेदार जंग देखने को मिलेगी।

शुक्रवार को सेमीफाइनल मुकाबले में इंडिया ए द्वारा बांग्लादेश को 51 रनों से शिकस्त दी गई, पहले दिन के सेमीफाइनल मुकाबले में पाकिस्तान द्वारा श्रीलंका को 60 रनों से हराकर फाइनल में प्रवेश किया गया था। इससे पहले साल 2013 में भारत और पाकिस्तान के बीच इमर्जिंग एशिया कप का फाइनल मुकाबला खेला गया था जहां सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली भारतीय टीम यह मुकाबला जीतने में कामयाब रही थी।

इमर्जिंग एशिया कप की पहली चैंपियन भारतीय टीम है, वही पाकिस्तान डिफेंडिंग चैंपियन रही। भारत और बांग्लादेश के बीच खेले गए मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए यश ढुल की टीम सिर्फ 211 रन बनाकर ही ऑल आउट हो गई। वहीं भारतीय टीम के बल्लेबाजों को बांग्लादेश के गेंदबाजों ने जमकर छकाया, जिसके चलते उन्हें क्रीज पर टिकने के लिए काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। जहां एक तरफ भारतीय पारी लड़खड़ाती नजर आई, लेकिन उसके बावजूद भी कप्तान अपनी उम्मीदों पर डटे रहे।

ढुल ने बनाए सबसे अधिक रन

यश ढुल एक छोर पर डटे रहे,और पारी को आखिरी तक पहुंचाने की कोशिशों में 49.1 ओवर में आउट हो गए। वह सबसे अधिक 66 रन बनाने में कामयाब रहे, जिसमें उन्होंने 6 चौके भी लगाएं। उनके अतिरिक्त अभिषेक शर्मा द्वारा 63 गेंदों पर 34 रन वही मानव सुधार द्वारा लोअर आर्डर में आकर आक्रमक बल्लेबाजी करते हुए 24 गेंदों पर 21 रन बनाए गए।

बांग्लादेश की लय में सुधार ने डाला खलल

मेहंदी हसन, तंजिम हसन और रकीबुल हसन इन तीनों के द्वारा दो-दो विकेट लिए गए। वहीं 211 रनों के लक्ष्य के जवाब में उतरी बांग्लादेश ए ने की आक्रमक शुरुआत करी, मोहम्मद नईस और तंजिद हसन के‌ बीच 70 रनों की पार्टनरशिप की गई, जिसने इंडिया ए के लिए काफी दिक्कत खड़ी कर दी थी। मगर मानव सुधार द्वारा 38 रनो पर नईम को बोल्ड करके इस पार्टनरशिप को तोड़ा गया

सिंधु ने लिए 5 विकेट

नईम के पवेलियन लौटने के बाद भारतीय गेंदबाजो ने बांग्लादेशी टीम को जमकर परेशान किया, जिसके चलते पूरी टीम 34.2 ओवर में ही 160 रन पर ऑल आउट हो गई। वही बांग्लादेश के लिए सबसे अधिक 51 रन तंजिद हसन द्वारा बनाए गए साथ ही सिंधु 20 रनों पर 5 विकेट लेने में कामयाब रहे जबकि सुधार 32 रनों पर 3 विकेट ले सके।

Read Also:-IND vs WI : शतक जड़ने के बाद शुभमन गिल की तरह सेलिब्रेट करते नजर आए विराट कोहली, वायरल वीडियो