Oneday Cricket में अधिक शतक बनाने वाली टीमों में, भारत ऑस्ट्रेलिया में से कौन सी टीम है आगे

किसी भी खिलाड़ी का लक्ष्य Oneday Cricket के अब तक के इतिहास में अपनी अपनी टीमों के लिए शतकों का अंबार लगाना है। जैसे भारत के लिए दिग्गज खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली, ऑस्ट्रेलिया के लिए रिकी पोर्टिंग, और वेस्टइंडीज के लिए क्रिस गेल का नाम लिया जाता है। लेकिन क्या आप इस बात को जानते हैं कि वनडे इतिहास के दौरान किसी भी टीम के नाम सबसे अधिक शतक दर्ज है। आइए जानते हैं कि कौन सी टीम इन टॉप टीमों की लिस्ट में शामिल है।

भारत

वनडे अंतरराष्ट्रीय में भारतीय टीम के नाम सबसे अधिक शतक जड़ने का रिकॉर्ड दर्ज है इस फॉर्मेट में भारत के 39 खिलाड़ियों द्वारा मिलकर कुल 294 शतक जड़े गए हैं जिसमें जिसमें 100 से अधिक तीन दिग्गज खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर 49 रन विराट कोहली दानिश रन रोहित शर्मा द्वारा 29 रन जोड़े गए।

ऑस्ट्रेलिया

वनडे क्रिकेट इतिहास की सबसे कामयाब टीम ऑस्ट्रेलिया इस लिस्ट में दूसरे पायदान पर रही। ऑस्ट्रेलिया के 49 खिलाड़ियों द्वारा मिलकर 234 शतक जड़े गए। इनमें रिकी पोटिंग 29 रन, डेविड वार्नर 18 रन, एरोन फिंच 17 रन, एडम गिलक्रिस्ट 16 रन,और स्टीव स्मिथ 11 रनों के साथ मिलकर 100 से अधिक वनडे शतक जड़ने में कामयाब रहे।

पाकिस्तान

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के 42 खिलाड़ियों द्वारा मिलकर अब तक वनडे क्रिकेट के दौरान 200 शतक जड़े गए। पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज सईद अनवर द्वारा सबसे अधिक 20 शतक जड़े गए। इसके अतिरिक्त 15 शतक के साथ मोहम्मद यूसुफ दूसरे और मौजूदा कप्तान बाबर आजम 13 शतकों के पास तीसरे पायदान पर मौजूद रहे।

वेस्टइंडीज

पहले वनडे वर्ल्ड जीतने वाली वेस्टइंडीज की टीम चौथे नंबर पर का काबिज रही। इस फॉर्मेट में कैरेबियाई टीम के 42 खिलाड़ियों द्वारा मिलकर 185 शतक जड़े गए। वेस्टइंडीज के लिए सबसे अधिक शतक लगाने वाले खिलाड़ियों में क्रिस गेल का नाम शामिल है। जिनके द्वारा 25 शतक जड़े गए। वही दूसरे नंबर पर ब्रायन लारा का नाम‌ भी शामिल है, जिनके द्वारा 19 शतक जड़े गए।

साउथ अफ्रीका

साउथ अफ्रीकी क्रिकेट टीम के लिए अब तक 30 खिलाड़ियों द्वारा मिलकर क्रिकेट के दौरान 184 शतक जड़े गए। वही साउथ के लिए पूर्व बल्लेबाज हाशिम अमला द्वारा सबसे अधिक 27 शतक जड़े गए। इसके साथ साथ 25 वनडे शतक के साथ ए बी डिविलियर्स इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर मौजूद रहे।

अन्य टीमें

इंग्लैंड की टीम इस सूची में छठे पायदान पर रही। उसकी तरफ से 752 मुकाबलों के दौरान 181 शतक जड़े गए। वहीं श्रीलंकाई टीम सातवें नंबर पर मौजूद है। श्रीलंका की ओर से 44 सालों में खेले 852 मुकाबलों के दौरान 170 शतक बनाए गए। वही आठवें नंबर पर न्यूजीलैंड 133 शतकों के साथ, इसके साथ-साथ नवें नंबर पर जिंबाब्वे की टीम है, जिसके द्वारा 66 शतक लगाए गए। वहीं बांग्लादेश की टीम की तरफ से 376 मैचों के दौरान 57 शतक जडे गए।

Read Also:-T20 वर्ल्ड कप में काफी बेहतरीन है कोहली का रिकॉर्ड, 19 पारियों में लगा चुके है 10 अर्धशतक