ICC ODI World Cup 2023 Schedule : जानिए क्या है आईसीसी विश्व कप 2023 का पूरा शेड्यूल, कब, कहां और किसके बीच खेला जाएगा यह महा मुकाबला

इस साल भारत में ICC ODI World Cup 2023 का आयोजन होने वाला है, जिसे लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। यह बड़ी खबर यह है कि वर्ल्ड कप का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। इसी साल 5 अक्टूबर से 19 नवंबर के बीच आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप का महा मुकाबला खेला जाएगा। बता दें कि क्रिकेट इतिहास में ऐसा पहली बार घटित होगा, जब पूरे वर्ल्ड कप का आयोजन भारत की मेजबानी में किया जाएगा।

1987, 1995 और 2011 के वनडे वर्ल्ड कप के दौरान भारत वर्ल्ड कप की संयुक्त मेजबानी कर चुका है। अब कहीं जाकर 12 साल बाद ऐसा मौका आया है, जब भारत की सरजमी पर आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप खेला जाएगा। आज मंगलवार 27 जून को इसका शेड्यूल जारी किया जा चुका है।

ICC ODI World Cup 2023 Schedule :

वनडे वर्ल्ड कप पूरे 46 दिनों तक चलेगा, जिसका आगाज 5 अक्टूबर से हो जाएगा। यह मुकाबला अहमदाबाद में डिफेंडिंग चैंपियन रही इंग्लैंड और पिछली बार की रनरअप रही न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई में भारतीय टीम अपना पहला मुकाबला खेलेगी। आगामी 15 अक्टूबर को वर्ल्ड कप के दौरान भारत-पाकिस्तान का मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।


इसके अतिरिक्त 19 नवंबर को गुजरात के अहमदाबाद स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम में वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको वर्ल्ड कप 2023 के शेड्यूल की जानकारी देंगे। जिसके मुताबिक इस चार्ट के माध्यम से आप यह समझ सकते हैं, कि कौन-कौन से मैच कब और कहां और किसके बीच खेले जाएंगे।

10 टीमें वर्ल्ड कप 2023 में राउंड रोबिन लीग के जरिए एक दूसरे से मुकाबला खेलती नजर आएंगी। इसमें 45 मुकाबले खेले जाएंगे, जिसके लिए टॉप 4 टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर सकेंगी। 15 नवंबर को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में इसका पहला मुकाबला खेला जाएगा, इसके साथ ही 16 नवंबर को कोलकाता के ईडन गार्डन क्रिकेट स्टेडियम में दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला खेला जाएगा। 19 नवंबर को वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।

Read Also:-कब होगी जसप्रीत बुमराह और केएल राहुल की वापसी, चेतेश्वर पुजारा को क्यों किया गया ड्रॉप, BCCI के यह 3 बड़े फैसले बदल देंगे भारतीय क्रिकेट की किस्मत