केएल राहुल के लिए खतरे की घंटी बन सकते है हार्दिक, टी20 वर्ल्ड कप में राहुल के हाथों से छीन सकते हैं ये बड़ी जिम्मेदारी
By Manika Paliwal On August 6th, 2022

T20 वर्ल्ड कप 2021 में अपनी इंजरी से परेशान निराशाजनक प्रदर्शन के बाद भी टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या को टीम से बाहर होना पड़ा था। हालांकि इसके बाद इस खिलाड़ी ने अपनी फिटनेस पर शानदार काम किया और आईपीएल के दौरान अपनी धमाकेदार वापसी को दर्ज कराया। आईपीएल 2022 में इस खिलाड़ी के प्रदर्शन की बात करें तो इस खिलाड़ी ने ना सिर्फ नई नवेली टीम की कप्तानी की। बल्कि उसको जीत के शिखर पर भी पहुंचाया।
आईपीएल के दौरान हार्दिक पांड्या ने अपने प्रदर्शन से सबका दिल जीता। आपको बता दें कि वर्तमान समय में जहां रोहित शर्मा टीम इंडिया के नियमित कप्तान केएल राहुल टीम के उप कप्तान बनाए गए। राहुल इन दिनों अपनी फिटनेस से जुड़ी कई सारी परेशानियों पर काम कर रहे हैं। ऐसे में T20 वर्ल्ड कप के कप्तान की जिम्मेदारी हार्दिक पांड्या के कंधों पर आ सकती है।
Read More : LIVE मैच के दौरान लगे “हार्दिक पांड्या मुर्दाबाद” के नारे, वीडियो हुए सोशल मीडिया पर वायरल
हार्दिक पांड्या को मिल सकती है यह बड़ी जिम्मेदारी

hardik pandya
टीम इंडिया के नियमित कप्तान केएल राहुल आईपीएल के बाद से ही अपनी फिटनेस को लेकर कि काफी ज्यादा परेशान चल रहे हैं। जिसकी वजह से वह अपनी इंजरी के लिए विदेश भी गए थे और इस समय वह लगातार अपनी फिटनेस पर भी पसीना बहा रहे हैं। आपको बता दें कि वेस्टइंडीज सीरीज के लिए टी 20 सीरीज से पहले इस खिलाड़ी को कोविड-19 गया है।
ऐसे में बार-बार केएल राहुल की फिटनेस टीम इंडिया के लिए एक बड़ा मुद्दा बन गई है। अनुमान लगाया जा रहा है कि अपनी इंजरी की वजह से वह टी-20 वर्ल्ड कप से बाहर हो सकते हैं। इसके बाद यह बात भी मानी जा रही है कि उनकी गैरमौजूदगी में योग कप्तानी हार्दिक पांड्या के हाथ में आ सकती है।
बीसीसीआई के वरिष्ठ अधिकारी ने दी जानकारी

Kl rahul
एक रिपोर्ट के मुताबिक आपको बता दें कि हार्दिक पांड्या को केएल राहुल की फिटनेस कारणों कप्तानी की भूमिका सौंपी जा सकती है। वहीं बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने हार्दिक पांड्या को वर्ल्ड क्लास खिलाड़ी बताते हुए कहा है कि-“उप कप्तान बनना सेलेक्टर का निर्णय हो सकता है वह दावेदारी की लिस्ट में है। हमें इतना पता है कि अगर उन्हें मौका दिया जाएगा तो यकीनन बेहतर प्रदर्शन करेंगे।”
हार्दिक पांड्या को कहा वर्ल्ड क्लास खिलाड़ी

hardik pandya
बीसीसीआई के अधिकारी ने हार्दिक पांड्या को कप्तान बनाए जाने पर अपना बयान दिया है उन्होंने कहा है कि-
“हार्दिक वर्ल्ड क्लास खिलाड़ी है और पूरी फिटनेस के साथ टीम में उनका वापस आना लगभग तय है। उन्हें उपकप्तान बनाया जाएगा या नहीं इस पर अभी भी चर्चा हो रही है। एक ऑलराउंडर खिलाड़ी के तौर पर वह दोनों स्थितियों को बखूबी समझते हैं। उनके पास नेतृत्व करने की भी शानदार क्षमता है जैसा कि हमने आईपीएल में देखा है वह निश्चित रूप से अच्छा ही प्रदर्शन करेंगे। “